कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : नगर पालिक निगम महापौर राजकिशोर प्रसाद के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी विपक्ष के 30 पार्षदों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया , विभिन्न 21 बिंदुओं में महापौर के कार्यकाल की कमियों और नाकामियों को रेखांकित करते हुए नगर निगम नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल की अगुवाई में अविश्वास प्रस्ताव जिलाधीश सौरभ कुमार को सौंपा गया ,महापौर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के बाद नगर निगम के गलियारे में राजनीतिक सरगर्मी में बढ़ गई साथ ही नगर जनों की निगाहें भी इस ओर टिकी हैं कि अविश्वास प्रस्ताव पर आगामी दिनों में क्या होगा ,नगर निगम महापौर राजकिशोर प्रसाद के विरुद्ध छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 23 के तहत अविश्वास प्रस्ताव पार्षदों के हस्ताक्षर युक्त पत्र कलेक्टर को सौंपा गया। इस अविश्वास प्रस्ताव में कहा गया हैं की शहर में विकास कार्य पूरी तरह ठप्प पड़े हैं। नगर निगम क्षेत्र की जनता को महापौर के ऊपर अब विश्वास नही रहा हैं।