अजय राय (सैंट्रल छत्तीसगढ)कोरबा:–शुक्रवार की रात घटे एक सड़क दुर्घटना में कार सवार भाजपा नेता और उनका परिवार बाल,बाल बचे। दरअसल जाने माने भाजपा नेता और प्रतिष्ठित व्यवसायी केदारनाथ अग्रवाल सपरिवार शादी समारोह में शामिल होने कटघोरा गए थे।जिसके बाद सपरिवार वे अपने वाहन फोर्ड इंडेवर से वापस कोरबा घर लौट रहे थे।
इस बीच एचटीपीपी सीएसईबी कालोनी दर्री स्थित जूनियर क्लब के समीप।बलेनो कार में सवार 3 युवक तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक से वाहन चलाते भाजपा नेता की कार को जबरदस्त ठोकर मार दी।
ठोकर इतनी भयावह थी की दोनो वाहनों के परखच्चे उड़ गए,यही नहीं जिस वाहन में केदार नाथ अग्रवाल बैठे हुए थे उस गाड़ी का पहिया भी अलग हो गया और कार डिवाईडर पर चढ़ गई।
इसे ईश्वरीय कृपा ही कही जा सकती है जो इतने जबरदस्त ठोकर के बाद भाजपा नेता केदारनाथ अग्रवाल सहित उनका परिवार सुरक्षित है।वही बलेनों कार में सवार तीनों युवक भी सकुशल है।
कार में भिड़ंत की खबर मिलते ही लोगो का हुजूम घटना स्थल
पर उमड़ पड़ा वही दर्री थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस रोहित शाह दल बल के साथ घटना स्थल पंहूच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।गौरतलब है की इस पूरी घटना के दौरान बालेनो वाहन के चालक और कार सवार लोग रफूचक्कर हो गए।फिलहाल दर्री पुलिस ने भाजपा नेता केदारनाथ के कार चालक के बयान पर बलेनो वाहन के चालक और मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
फिलहाल बलेनो वाहन का चालक और उसके 2 अन्य अजतजुप की खोजबीन पुलिस द्वारा को जा रही है।