कोरबा: बांगो थाना क्षेत्र में हाइवे पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस विभाग द्वारा ट्रकों एवं बड़ी गाड़ियों पर स्पीड रडार से मापी गई गति..

कोरबा/बांगो (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा :- भीषण कोरोना काल में एक ओर जहाँ जिले की पुलिस कोरोना संक्रमण की रोकथाम, हिस्ट्री ट्रेसिंग और कोविड प्रोटोकॉल के परिपालन में जुटी हुई है तो दूसरी ओर सड़क हादसों को रोकने और वाहन चालकों में मोटरयान नियमो को पालन कराने हेतु भी पुलिस के शीर्ष अफसर से लेकर मातहत कर्मी प्रयासरत है.

बात करे उर्जाधानी में सबसे ज्यादा हादसों के लिए कुख्यात कटघोरा-अम्बिकापुर हाइवे की तो यहां टोटल लॉकडाउन के बाद फिर से दुर्घटनाये घटित होने लगी है. बेलगाम रफ्तार, ड्रंक एन्ड ड्राइव और सड़क सुरक्षा के नियमो की अनदेखी ने फिर से पुलिस के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है.

इन्ही चिंताओं और आशंकाओं को दूर करते हुए आज जिले के एसपी श्री अभिषेक मीणा के निर्देशन व मार्गदर्शन में कटघोरा अनुविभाग के पुलिस अधिकारी श्री पंकज पटेल की अगुवाई में अनुविभाग अंतर्गत आने वाले बांगों थाना क्षेत्र व मोरगा चौकी क्षेत्र में अभियान छेड़ते हुए सड़क नियमो की अनदेखी करने वाले चालको की धरपकड़ की गई. उनका चालना काटा गया और उन्हें समझाइस भी दी गई.

श्री पटेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि वाहनों की बेलगाम रफ्तार को कम करने के साथ आम वाहन चालकों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित कराने के निर्देश उन्हें प्राप्त हुए थे. इसी कड़ी में आज अम्बिकापुर-कटघोरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरसियां के निकट प्वाइंट स्थापित किया गया था. यहां स्पीड रडार गन से वाहनों की गति मापी गई. गति नियंत्रण का उल्लंघन करने वाले चालको पर तत्काल जुर्माने की कार्रवाई भी की गई. उन्होंने बताया कि बतौर अर्थदण्ड दर्जन भर वाहनों से करीब 5 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भी श्रीमान एसपी के निर्देश पर मोटरयान अधिनियम के तहत वाहनों की गति की जांच की जाती रहगी.

साकेत वर्मा की रिपोर्ट…!