कोरबा: बांगो डूबान में नाव पलटने से 3 ग्रामीण डूबे, एक को महुआ बीनने वाले ने बचाई जान, 2 की तलाश जारी

डुबान के किनारे बैठे ग्रामीण

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) :- कल शाम बांगो डूबान में नाव पलटने से दो ग्रामीण डूब गए, जबकि एक किशोरी को महुआ बीनने वालों ने बचा लिया ।तीनों नाव से घर आ रहे थे।रेस्क्यू टीम लापता दोनों ग्रामीणों की तलाश कर रही है । 

जानकारी के मुताबिक मोरगा चौकी अंतर्गत आमापानी में रहने वाले बिगुल पिता मनीराम एवं उनके मित्र रामजीत पिता रामलाल बिंझवार नाव में सवार होकर ग्राम बांधा गए थे ।बिगुल की पुत्री उर्मिला बिंझवार एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने गई हुई थी।उसे लाने उर्मिला के पिता बिगुल और रामलाल ग्राम बांधा पहुँचे।तीनों शाम 6 बजे नाव में सवार होकर कोरबी चौकी अंतर्गत ग्राम सखोदा आने के लिए निकले थे ।इसी दौरान अचानक आँधी तूफान आने लगा ।जिसकी वजह से नाव पलट गई।इस हादसे में बिगुल और रामलाल डूब गए,जबकि उर्मिला तैरना जानती थी तो वो किसी तरह पानी में तैरकर बचाओ बचाओ चिल्लाने लगी। महुआ बीनने वालों की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने उसे बचा लिया ।घटना की जानकारी मिलते कोरबी पुलिस मौके पर पहुँची।रेस्क्यू टीम की मदद से दोनों लापता ग्रामीणों की तलाश की जा रही। शुक्रवार को शाम-रात हो जाने के कारण तलाश में दिक्कत भी हुई। शनिवार को भी तलाश जारी है जो समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण नहीं मिले हैं।

धनंजय डिक्सेना की रिपोर्ट….