कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) आयुष सिन्हा/बांकीमोंगरा: कोरोना महामारी से थर्राया जिला अब अपने सामने जनजीवन की ओर लौट रहा है. कोरोना काल मे जहां पिछले वर्ष सभी तरह के त्योहारो, हाट-बाजारों और भीड़भाड़ पर प्रतिबंधित था तो वही इस साल प्रशासन के आमजनो के सहयोग से एक बार फिर से नगर में त्योहारी रौनक लौट आई है.
बांकीमोंगरा की ही बात करे तो बांकी बजरंग चौक ऑटो स्टैंड, तरुण फूल्स, घुरदेव 3/4 खदान, सूराकाछार मुख्य खदान, बलगी खदान, सिंघली, ढेलवाढिह, व बगदेव खदान में विश्वकर्मा बाबा जी की प्रतिमा स्तापित कर भव्य पूजा अर्चना की जा रही है प्रतिमाओ की स्थापना कर पूजा अर्चना की जा रही है.
आयोजन समितियों द्वारा औद्योगिक प्रतिष्ठानों में नजर आई रौनक इस हेतु शासकीय प्रोटोकॉल का पूरा अनुपालन किता जा रहा है. किसी भी तरह की आशंका को देखते हुए पंडालो में भीड़ करने से रोका जा रहा है तो वही प्रसाद का वितरण भी रोक दिया गया है. दर्शन हेतु आने वाले भक्तों से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील की जा रही है. सब्बि के लिए पंडालो में ही हेंड सेनेटाइजर व मास्क की व्यवस्था की गई है. अनाधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति नही है.