कोरबा : बांकीमोंगरा बस्ती में सड़क और पानी की विकराल समस्या को लेकर युवा कांग्रेस ने SECL प्रबंधन को दिया सप्ताह भर का अल्टीमेटम.. उग्र धरना प्रदर्शन व चक्काजाम की दी चेतावनी..

कोरबा/बांकी मोंगरा 30 मई 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा जिले का एसईसीएल क्षेत्र बांकी मोंगरा के कुछ क्षेत्र इस समय पीने के पानी व सड़क समस्या को लेकर खासे परेशान हैं। जिसे लेकर युवा कांग्रेस कोरबा ग्रामीण के जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने एसईसीएल के सुराकछार के उपक्षेत्रीय महाप्रबंधक को ज्ञापन सौपते हुए सख्त चेतावनी देते हुए ज्ञापन सौपा है। उन्होंने एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि प्रबंधन इन समस्याओं पर एक सप्ताह के भीतर संज्ञान नही लेता है तो युवा कांग्रेस एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन कर चक्का जाम करेगी जिसकी सारी जवाबदारी एसीसीएल प्रबंधन की होगी।

ज्ञापन में उल्लेखित किया गया जी की इस समय बाकी बस्ती के 2 नंबर व 4 नंबर मड़वाडोडा, पुरैनाखार एसईसीएल प्रभावित क्षेत्र है। जहां हजारों ग्रामवासी निवास करते हैं। वही अभी भीषण गर्मी आते ही पानी की समस्या एक विकराल रूप ले लेती है पूर्व में बाकी खदान से सभी गांव बस्ती मोहल्लों में पानी की सप्लाई की व्यवस्था की गई थी। खदान के बंद होते ही पानी देना बंद कर दिया गया है। जो कि एक गंभीर समस्या है। बांकी मुख्य खदान से जो पानी बाहर गिराया जा रहा है उसे फिल्टर कर पीने योग्य बनाकर सभी जगहों पर दिया जाए एवं बाकी दो नंबर से घुड़देवा, बुधवारी बाजार का भी नवीनीकरण किया जाए। जिसके लिए पूर्व में आप को पत्र लिखकर अवगत कराया गया था। युवा कांग्रेस ने ज्ञापन के जरिये एसईसीएल प्रबंधन 1 सप्ताह के भीतर इन कार्यों पर विचार कर अवगत कराएं अन्यथा हमारे द्वारा चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी एसएससीएल प्रबंधन की होगी।