कोरबा : बांकीमोंगरा क्षेत्र में चल रहा अवैध गांजे व शराब का धड़ल्ले से कारोबार.. पुलिस की निष्क्रियता से युवा वर्ग जा रहे नशे की गिरफ्त में.

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ )कोरबा / आयुष सिंह : बांकीमोंगरा क्षेत्र में चल रहा अवैध गांजे व शराब का धड़ल्ले से कारोबार.. पुलिस की निष्क्रियता से युवा वर्ग जा रहे नशे की गिरफ्त में. : जिले के कप्तान भोजराम पटेल द्वारा जहां जिले को नशा मुक्त बनाने का अभियान शुरू किया गया है, वही उनकी नाक के नीचे बांकी मोंगरा क्षेत्र में वर्षों से निडर हो कर गांजे और शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से फलफूल रहा है।….सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस आरछक रोहित राठौर के सरपरस्ती में बांकी मोंगरा क्षेत्र में गांजे और शराब का व्यवसाय कराया जा रहा है। स्वाभाविक सी बात है कि यह अवैध व्यवसाय लेनदेन के बिना संभव नहीं है। जरा से पैसों के लिए क्षेत्र में नशेड़ी युवाओं को कहीं ना कहीं अपराधिक गतिविधियों में धकेला जा रहा है।

बांकी मोंगरा क्षेत्र की गलियों में लगभग 7 जगहों में गांजे का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चलाया जा रहा है, वही 3 से 4 जगहों में अवैध तरीके से सरकारी अंग्रेजी व देशी शराब ब्लैक में बेचा जा रहा है… वहीं बांकी मोंगरा स्थित मोंगरा बस्ती दो नंबर सब स्टेशन के सामने घरो में गांजा बेचा जा रहा है, ठीक उसी जगह 100 मीटर के अंतर्गत 2 और घरो में गांजा बेचा जाता है, बांकी मोगरा के गायत्री मोहल्ला की गली में, गजरा बस्ती में, गुरुदेवा बस्ती में, इन्द्रक नगर के हनुमान मंदिर के नीचे, जंगल साइड, व शांति नगर और गजरा की गलियों में अवैध शराब और गांजे का अवैध व्यवसाय पुलिस की निगरानी मे धड़ल्ले से किया जा रहा है।

बांकीमोंगरा पुलिस प्रसाशन द्वारा इस अवैध नशे के कारोबार में किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की जा रही है और ना ही अभी तक किसी प्रकार का कोई रोकथाम लगाया गया। जब इस अवैध कारोबार का वीडियो वायरल होने के बाद इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस का संरक्षण प्राप्त कर यह नशे का कारोबार फलफूल रहा है।