कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) आयुष सिहं : बांकी मोंगरा को मिला नगर पालिका निगम का दर्जा इसकी खुशी में 26 जून 2023 की शाम बांकी मोंगर राम मंदिर के सामने आतिशबाजी और फूल मालो के साथ किया गया कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुरुषोत्तम कंवर का स्वागत…जहां विधायक कंवर में अपनी गाड़ी से उतर कर सबसे पहले राम मंदिर में जाकर श्री राम जानकी के दर्शन किए उसके बाद MLA पुरषोत्तम कंवर राम मंदिर से क्षेत्र की जनता के साथ पदयात्रा करते हुए बांकी मोंगरा मुख्य हनुमान चौक में पहुंचे जहां वे बाकी मोंगरा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने हर्ष उल्लास के साथ किया MLA कंवर का भव्य स्वागत उसके बाद MLA कंवर ने सिद्धिदात्री मंदिर में जाकर मातारानी को नमन किया जहा मंदिर के पुजारी द्वारा विधायक को भेट के रूप में नारियल और माता की चुनरी ओढ़ाया गया जिसके बाद विधायक पोहूचे जनप्रतिनिधियों के मंच पर जहा विधायक कंवर को मोतीचूर के लड्डुओं से तराजू मैं तोला गया और इस खुशी के अवसर पर वह मिठाई सारी जनता में बांट दी गई जिसके बाद एक एक कर सभी जनप्रतिनिधियों ने विधायक कंवर से मिल कर उन्हे पुष्प-गुच्छ व फूल माले के साथ धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया गया…
इस कार्यक्रम में कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक पुरुषोत्तम कंवर के साथ मुख्य रूप से मौजूद रहे कटघोरा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि शेख इस्तेयाक,सांसद प्रतिनिधि ऊषा तिवारी, कुसमुंडा वार्ड क्र. 60 के पार्षद अजय प्रसाद, वार्ड 64 घुरदेवा के पार्षद पवन गुप्त, वार्ड 62 पार्षद विजय बिंझवार, पूर्व एल्डर मन परमानंद सिंह, बांकी मोंगर क्षेत्र के कटघोरा विधायक प्रतिनिधि अखिलेश सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप अग्रवाल, मनी राम देवांगन,टीकाराम महंत,संजय बिस्वास,विकाश सिंह,योगेश अग्रवाल, युवा कांग्रेस ग्रामीण महासचिव वसीम अहमद (बिट्टू खान) वा समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता और बांकी मोंगरा की जनता,व्यापारी गण,पत्रकार गण मौजूद रहे और छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त किया
विधायक कंवर ने कहा आने वाले समय में बांकी मोंगरा क्षेत्र की तरक्की तेज रफ्तार से आसमान छूएगी विधायक कंवर ने कहां की क्षेत्र में पहले ही शासकीय नवीन महाविद्यालय बांकी मोंगरा,आत्मानंद स्कूल की व्यवस्था पहले ही प्रारंभ करवा दी गई है, जिसका भवन निर्माण इस बरसात में बाद प्रारंभ करवा दिया जाएगा साथ ही बांकी मोंगरा क्षेत्र में अनेक प्रगति कार्य करवाए जाएंगे l