कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ )बांकीमोंगरा /आयुष सिंह : रविवार को हुई झमाझम बारिश से बांकी मोंगरा के SECL कॉलोनी के नालियों में पानी भर जाने से बारिश का पानी सड़क के साथ साथ लोगों के घरों में पानी घुस जाने से लोगों में एसईसीएल प्रबंधन खिलाफ नाराज़गी देखने को मिली.
एसईसीएल प्रबंधन के कार्यशैली पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आम जनों ने मोर्चा खोल दिया है. लोगों ने बताया कि एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा समय पर नालियों की सफाई न करने से ये समस्या उतपन्न हुई है. एसईसीएल प्रबंधन कॉलोनी के रखरखाव पर कभी भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है, और न ही कॉलोनी की साफ सफाई पर ध्यान दे रहा है. जिसकी वजह से कॉलोनी वासी इस समस्या से जूझ रहे हैं.
इस समस्या पर बांकी मोंगरा के एसईसीएल कॉलोनी वासियों ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन द्वारा कॉलोनी की सफाई कराई जाए नहीं तो स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.
बाकीमोगरा से आयुष सिंह की रिपोर्टर….