कोरबा :बाँकी मोंगरा कालोनी के जे.आर.सी क्लब मनोरंजन मंदिर में उमड़ी नवरात्र में भक्तो की भीड़

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) आयुष सिंह :- बाँकी मोंगरा एस.सी.सी.एल कालोनी के जे.आर.सी क्लब मनोरंजन मंदिर मे प्रति बर्ष के भांति इस वर्ष भी बाँकि कॉलोनी के युवाओं द्वारा सार्वजनिक दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है बांकी मोंगरा के इस दुर्गा पंड़ाल पर लगभग 57 वर्ष पहले जब 1964 में एस.सी.सी.एल की कोयला खदाने प्रारम्भ हुई थी तब से बाँकी मेन माइंस द्वारा यांहाँ पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता था , वर्ष 2005 में बॉकी secl ने दुर्गा पूजा करवाने से अपना हाथ पीछे कर लिया तब बाँकी कॉलोनी के युवाओं ने सार्वजनिक नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के नाम से पूजा करवाना प्रारंभ करवाया आज बड़े ही धूमधाम से प्रतिवर्ष नवरात्रि पूजा का आयोजन किया जाता है छोटे-छोटे बच्चों द्वारा डांडिया एवं अन्य कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं बाँकी मोंगरा में इस पंडाल को सबसे पुराना दुर्गा पंडाल के नाम से जाना जाता है इस वर्ष भी नवरात्रि दुर्गा पूजा में शासन एवं कोरबा कलेक्टर महोदया के द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देश एवं कोविड-19 का पालन करते हुए पूजा का आयोजन किया जा रहा है
समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेन्स मल8’ करते हुए लागतात सैनिटाइजर का छिड़काव जा रहा है