कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): बुधवार को कोरबा में युवती से लूट की घटना हुई है. शातिर आरोपियों ने फिल्मी अंदाज में लूट की घटना को अंजाम दिया है. मामला जिले के कुसमुंडा थाना इलाके का है. जहां पानी मांगने के बहाने आरोपियों ने दरवाजा खटखटाया. युवती को घर पर अकेला देखकर उसपर स्प्रे छिड़का. इसके बाद युवती बेहोश हो गई. आरोपी घर के सारे जेवर लेकर फरार हो गए. मामले की सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हुई है. फिलाहाल आरोपियों की तलाश जारी है.
जानकारी के मुताबिक कुसमुंडा के विकास नगर आवासीय कालोनी में रहने वाले श्याम कुंवर मंझवार 22 फरवरी को सुबह 6 से शाम 5 बजे तक ड्यूटी के कारण घर नहीं गई. वो कुसमुडा परियोजना में प्रधान सुरक्षा प्रहरी के पद पदस्थ हैं. घर पर अकेली पुत्री कुमारी कांति मंझवार थी. दोपहर में फोन पर बात की तब उसकी आवाज में लड़खड़ाहट थी. पूछने पर कांति ने नींद में होने की बात कही थी. आशंका होने पर श्याम कुंवर ने गेवरा बस्ती निवासी शांति को फोन कर देखने के लिए भेजा.
जेवरात ले उड़े आऱोपी
शांति ने घर पहुंचकर बताया कि कांति नशे में है. ड्यूटी से छूटकर श्याम कुंवर घर पहुंची और कांति को अस्पताल में भर्ती कराया. श्याम कुंवर ने पाया कि आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात गायब हैं. कांति से पूछने पर उसने बताया कि दोपहर करीब 12.30 बजे दो आदमी दरवाजा खटखटाकर पानी मांगे थे. पानी देने के दौरान इन अज्ञात लोगों ने पीछे से स्प्रे छिड़क दिया. जिससे वह लगभग बेहोशी की हालत में आ गई. घर में घुसकर इन लोगों ने जेवरात चोरी की है.