कोरबा प्रीमियर लीग का अधिकृत सदस्य बना क्रीक हीरोज़…

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:- जिले के सबसे प्रतिष्टित और सबसे अधिक प्रतीक्षित क्रिकेट प्रतियोगिता कोरबा प्रीमियर लीग (KPL।।) के द्वितीय स्तर के आयोजन की प्रक्रिया आयोजन समिति के द्वारा शुरू कर दी गई है।इस कड़ी में दिनाँक 20,21,22 अक्तूबर को लाल मैदान में भव्य सेलेक्शन ट्रायल आयोजित किया गया।जहां जिले भर से लगभग 100 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।कोरबा ही नही पूरे छत्तीसगढ़ में अपनी कामयाबी व लोकप्रियता का डंका बजाने वाले केपीएल से ऑनलाइन स्कोरिंग करने वाली लोकप्रिय ऐप्प क्रीक हिरोज़ भी एक अभिन्न सदस्य बन चुका है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि क्रीक हीरोज़ छत्तीसगढ़ में किसी क्रिकेट प्रतियोगिता से जुड़ रहा हो। बहरहाल इसके अलावा जिले के जाने माने प्रतिष्ठान, चिकित्सालय व निजी संस्था भी केपीएल का हिस्सा होंगे।
बहरहाल ऐसे खिलाड़ी जो अभी भी ट्रायल प्रक्रिया मे भाग नही ले पाए है वे 28 अक्टूबर को लाल मैदान में ट्रायल दे सकते हैं।इस वर्ष इस प्रतियोगिता में 6 पुरानी टीमें जो , सर्वमङ्गला लायन्स – ओनर अमरजीत सिंह, महालक्मी टाइगर्स – ओनर श्री मोहन सिंह, ब्लैक पेंथर – ओनर श्री विशाल केलकर, सायनी सुपर स्टार – ओनर श्री सनथ सोनवानी , किंग्स ऑफ किनक्सफ़ोक – ओनर सालोक अयप्पन, कोरबा किलर -ओनर सतीश अग्रवाल,के अलावा 2 नई फ्रेंचाइस टीमें रॉयल स्ट्राइकर -ओनर राजकुमार राठौर, और गोल्डन ईगल – ओनर सुमित,मधुर, राकेश अग्रवाल , भी प्रतियोगिता में जोड़ी गई हैं।KPL परिवार के प्रमुख विवेक शर्मा ने इस सीजन की खासियत उपस्थित अतिथियों व ओनर्स को अवगत कराया।विवेक शर्मा ने बताया कि सभी टीमो के लिए खिलाड़ियो की नीलामी की प्रक्रिया खिलाड़ियों के रेजिस्ट्रेशन और ट्रायल के बाद शुरू होगी। KPL सीज़न ।। के लिए इनामी राशी विजेता 1,11,111,/-रुपये व ट्रॉफ़ी और द्वितीय तथा तृतीय स्थान की टीमो के लिए क्रमश 55,5555/-व ट्रॉफी एवं 22,222/- रुपये रखी गई है।इसके अतिरिक्त के व्यक्तिगत पुरुस्कार भी प्रतियोगिता में दिए जाएंगे।