कोरबा/कटघोरा 4 मार्च 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) :शासकीय स्कूल के बच्चों में अतिरिक्त पोषण विकास के लिए प्रधानमंत्री पोषण शक्ति विकास योजना के तहत न्यौता भोजन का अयोजान शासकीय शालाओ में आयोजित करने के निर्देश दिये गये है, जिसमें जनसमुदाय से कोई भी व्यक्ति, समाज सेवी, समुदाय के लोग मध्यान्ह भोजन के साथ अतिरिक्त पोषण आहार स्कूल परिसर में खिला सकता है।
इसी तारतम्य में न्यौता भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत आज प्राथमिक शाला अमरपुर में आज न्यौता भोज का कार्यक्रम किया गया। जिसमें माध्यमिक शाला मोहनपुर के प्रधान पाठक विश्वनाथ कौसिक, कन्या प्राथमिक शाला मोहनपुर के प्रधान पाठक वीरेंद्र कुमार कौसिक व संकुल समन्वयक मोहनपुर के खेमचंद मार्को प्राथमिक शाला अमरपुर के प्रधान पाठक संदीप जायसवाल व सहायक शिक्षक मोहन ध्रुव शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अजय कुमार व समिति के सदस्य उपस्थित रहे।आज के न्यौता भोजन को अमरपुर के पंच श्रीमती कौशिल्या यादव व उसके साथी श्रीमती शुकवारो बाई द्वारा दिया गया।