कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : आगामी विधानसभा चुनाव 2023 का समय नजदीक आने के साथ ही विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी चयन की कवायद कांग्रेस ने शुरू कर दी है। इसके पहले रिपोर्ट कार्ड तैयार करने एवं भावी प्रत्याशियों की दावेदारी को समझने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा शुक्रवार को कोरबा प्रवास पर रही। उन्होंने पंचवटी विश्रामगृह में कोरबा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आठों विधानसभा के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ली। इनसे चर्चा के साथ-साथ संभावित नामों की सूची तैयार की गई।
कांग्रेस प्रभारी सैलजा से मिलने के लिए दावेदार उमड़े रहे। कोरबा विधानसभा से मौजूदा विधायक जयसिंह अग्रवाल का पक्ष मजबूत रहा वहीं धरम निर्मले,गोपालनारायण सिंह, श्यामनारायण सोनी, दर्शनदास मानिकपुरी सहित दर्जनभर लोगों ने अपनी-अपनी दावेदारी पेश की। दिलचस्प बात यह रही कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोरबा विधानसभा से लखनलाल देवांगन को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद कोरबा विधानसभा क्षेत्र के सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल,संतोष राठौर, रतन मित्तल, भावना जायसवाल,हरीश परसाई व पाली के प्रशांत मिश्रा सहित लगभग आधा दर्जन कांग्रेस नेताओं ने कटघोरा विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर अपना दावा ठोंका है। निश्चित ही भाजपा जिस पैंतरे पर काम कर रही है, कांग्रेस भी उसका तोड़ निकालने की भरपूर जुगत में है