कोरबा :पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 19 नवम्बर को सिंघिया में.. विधायक मोहितराम केरकेट्टा होंगे मुख्य अतिथि.

कोरबा/कटघोरा 18 नवम्बर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगड़ग ) : प्रतिवर्ष की भॉति इस वर्ष भी छ.ग. शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के सिंघिया शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में किया जा रहा है। जिसका नोडल अधिकारी, प्रभारी खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा को नियुक्त किया गया। इसी तारम्य में विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव 19 नवम्बर को प्रातः 09 बजे से शाम 06 बजे तक सिंघिया हाई स्कूल के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पाली तानाखार विधायक व मुख्यमंत्री अधोसंरचना उन्न्यन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मोहितराम केरकेट्टा रहेंगे साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा की अध्यक्ष संतोषी पेन्द्रों तथा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष राम प्यारी जाखड़ द्वारा किया जाएगा।

युवा महोत्सव दो आयु वर्गों 15 से 40 वर्ष एवं 40 से अधिक आयु वर्ग में कुल 38 विभिन्न विधाओं में आयोजित होगी। जैस- लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक (हिन्दी/अंग्रेजी भाषा), शास्त्रीय गायन (हिन्दुस्तानी शैली), शास्त्रीय गायन (कर्नाटक शैली), सितारवादन (शास्त्रीय वादन), तबला वादन (शास्त्रीय वादन), वीणावादन (शास्त्रीय वादन), मृदंगम वादन (शास्त्रीय, हारमोनियम वादन (सुगम वादन), गिटार वादन (भारतीय या पाश्चात्य संगीत), मणिपुरी (शास्त्रीय नृत्य), ओडीसी (शास्त्रीय नृत्य), भरतनाट्यम (शास्त्रीय नृत्य), कत्थक (शास्त्रीय नृत्य), कुचीपुडी (शास्त्रीय नृत्य), वक्तृत्व कला (तात्कालिक भाषण) इसके साथ ही सुआ, पंथी, करमा नाचा, सरहुल नाचा, बस्तरिहा लोकनृत्य, राउत नाचा, फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी दौड़, रॉक बैण्ड (सीधे राज्य स्तर पर), पारम्परिक वेशभूषा (विविध वेषभूषा), प्रतियोगिता फूड फेस्टिवल-छत्तीसगढ़ी व्यजानों के आधार पर प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता-छ.ग. के लोक संस्कृति के चित्रण के आधार पर, वाद-विवाद (तात्कालिक एवं समसामयिक विषयक), क्विज, निबंध, कबड्डी, खो-खो, कुश्ती एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा की गई घोषणानुसार राज्य के लोक साहित्य को भी शामिल किया जाना है। छ.ग. राज्य विविध संस्कृति एवं विविध बोलियों वाला प्रदेश हैं, अतः जिला स्तर पर स्थानीय लोक कला (जैसे पेंटिंग, हैण्डीक्राफ्ट, भित्तीचित्र एवं अन्य), लोक भाषा का साहित्य जैसे गोंड़ी, हल्बी, कुडूक आदि एवं अन्य सभी लोक भाषा के जो भी लोक कलाकार प्रस्तुति देना चाहें, यदि वे छत्तीसगढ़ की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हों, उन सभी को जिला स्तर पर शामिल किया जाएगा।

प्रत्येक विधा में निर्धारित संख्या के आधार पर प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 25 नवम्बर को आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जावेगा, जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को संभाग एवं राज्य स्तर में भाग लेने की पात्रता होगी। प्रत्येक विधा के लिए अलग-अलग मापदंड एवं प्रतिभागियों की संख्या निर्धारित है तथा फिल्मी गाने एवं टेप रिकार्डेड संगीत मान्य नहीं होगा। इस आयोजन में जिला का निवासी, स्कूल/कॉलेज/छात्रावासों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं, जिले में कार्यरत कर्मचारी भाग ले सकतें। इस संबंध में अधिक जानकारी एवं पंजीयन हेतु आयोजन प्रभारियों से संपर्क कर सकते हैं तथा पंजीयन कराकर युवा महोत्सव में भाग ले सकते हैं।