![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200903-WA0027-1024x576.jpg)
कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा :- कोरबा जिले के सरहदी पोंड़ी-उपरोड़ा अनुविभाग के अनुविभागीय दंडाधिकारी व तहसीलदार समेत उनका पूरा परिवार कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद आज सेनेटाइज करते हुए तहसील कार्यालय व एसडीएम दफ्तर को स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर सील कर दिया गया.
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200903-WA0026-1024x576.jpg)
वही आज हुए कैम्पिंग टेस्ट में एक अधेड़ भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. वह कोनकोना का निवासी है. जानकारी के अनुसार नया मरीज तहसील कार्यालय का भृत्य है. संक्रमित भृत्य को अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है. खण्ड के दोनों दफ्तरों में ताला लटकने से अब वहां के 219 गांवों में भी कामकाज ठप्प है. पूरी प्रोना एसडीएम व तहसीलदार के संपर्क में आने वाले लोगों का हिस्ट्री भी खंगाला जा रहा है इन लोगों का भी सैंपलिंग लिया जा सके।
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG_20200714_143511_1-01-1024x779.jpeg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)