कोरबा : पोंडी उपरोड़ा उपार्जन केंद्र पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत व सांसद ज्योत्सना महंत.. धान विक्रय का किया गया शुभारम्भ.. विधायक केरकेट्टा व प्रशासनिक अधिकारी रहे उपस्थित.

कोरबा/पोंडी उपरोड़ा 11 नवम्बर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : जिले के सभी धान उपार्जन केन्द्रों में 1 नवम्बर से धान खरीदी महाअभियान का शुभारंभ हो चुका है। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत, पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने आज जिले के धान उपार्जन केन्द्र पोंडी उपरोड़ा आदिवासी सेवा सहकारी समिति मर्यादित केंद्र पहुंचकर धान खरीदी का शुभारंभ किया तथा धान उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने पोंडी उपरोड़ा में धान बिक्री करने आए किसान जे.पी.सिंह का फूल माला पहनाकर और शॉल भेंट कर स्वागत किया। तथा किसानों से बात कर व्यवस्था की जानकारी ली।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने धान खरीदी केन्द्र प्रभारी नर्मदा देवांगन और डाटा एंट्री ऑपरेटर को सभी प्रकार की व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होना चाहिए। उन्होंने सही माप में तौल करने, पर्याप्त मात्रा में बारदाने रखने, धान खरीदी के दौरान किसानों के साथ सकारात्मक व्यवहार रखने के साथ ही पेयजल, छाया जैसे बुनियादी व्यवस्था भी बनाए रखने कहा।ब

इस अवसर पर कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कहा कि पूरे राज्य के साथ आज जिले के पोंडी उपरोड़ा केंद्र में धान खरीदी का विधिवत शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि धान खरीदी छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना है। धान खरीदी होने से किसानों में खुशी एवं उत्साह का माहौल है। आज प्रथम दिन पोंडी उपरोड़ा में धान खरीदी केन्द्र में 1 किसान ने अपना धान विक्रय किया।

पोंडी उपरोड़ा आदिवासी सेवा सहकारी समिति केंद्र में प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भे ग्राम लेपरा निवासी किसान जे.पी.सिंह ने बताया कि उनके द्वारा ही धान विक्रय का शुभारंभ किया जाता है इस वर्ष भी उन्होंने 66.40 क्विंटल धान लेकर केंद्र पहुंचे हैं। उहोने बताया कि इस समिति में व्यवस्था बहुत बढ़िया रहती है। समिति के सदस्यों व प्रबंधक का किसानों के प्रति सकारात्मक व्यवहार रहता है। किसी प्रकार की कोई परेशानी होने पर सभी का सहयोग प्राप्त होता है। यहां किसानों को किसी प्रकार की धान बिक्री करने की कोई समस्या नही होती है।

पोंडी उपरोड़ा के आदिवासी सेवा सहकारी समिति केंद्र में धान विक्रय के शुभारंभ में पोंडी उपरोड़ा अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ राधेश्याम मिर्झा, कमल अग्रवाल सहायक खाद्य अधिकारी पोंडी उपरोड़ा, सुशील टण्डन खाद्य निरीक्षक, नर्मदा देवांगन समिति प्रबंधक, विजय देवांगन कंप्यूटर ऑपरेटर, अरुण कुमार फड़ प्रभारी, गणेश्वर पूरी गोस्वामी जनपद सदस्य, विजय दुबे जनपद सदस्य, संतोषी पेन्द्रों अध्यक्ष जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा, अशोक मिश्रा सांसद प्रतिनिधि पोंडी उपरोड़ा, जनक दास अध्यक्ष निगरानी समिति, अंकित सिंह पाल युवा कांग्रेस पाली तानाखार विधानसभा अध्यक्ष व बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।