कोरबा: पुन्नी छेरछेरा व शाकम्भरी जयंती पर मरार पटेल समाज ने प्रसादी में बांटी सब्जियां.. साग सब्जी के कारोबार से मिली पहचान.

कोरबा/कटघोरा 25 जनवरी 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा मरार पटेल समाज ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार पुन्नी छेरछेरा और माँ शाकम्भरी जयंती पर आज कटघोरा के शहीद वीर नारायण चौक पर हरी सब्जियों का वितरण किया।  यह अपनी तरह का अनूठा कार्यक्रम था। समाज की पहचान साग-सब्जी, फल-फूल के कारोबार से जुड़ी है। आज पुन्नी छेरछेरा के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मरार समाज के प्रदेश अध्यक्ष आत्माराम पटेल, नगर पालिका उपाध्यक्ष बजरंग पटेल ,गंगा पटेल सहित अधिक संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।

मरार समाज के प्रदेश अध्यक्ष आत्माराम पटेल ने कहा कि ‘जिस तरह मरार समाज मेहनत कर सब्जी का वितरण कर रहा है, वह अपने आप में एक गर्व की बात है। मरार पटेल समाज का मुख्य व्यवसाय सब्जी है। समाज सब्जी पर निर्भर है। शासन से मिलने वाली योजनाओं का फायदा उठाकर समाज के लोग उन्नत सब्जी और कृषि कर आय बढ़ा सकते हैं। समाज के शिक्षित युवाओं को आगे आकर ग्रामीण अंचल के कृषकों को जागरूक करने की पहल करनी चाहिए।

कटघोरा नगर पालिका उपाध्यक्ष बजरंग पटेल ने कहा कि ‘छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज के लोग अपनी मेहनत से साग-भाजी का उत्पादन कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उन्होंने कहा कि ‘मरार समाज पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक तिहार के अवसर पर निशुल्क सब्जी वितरण कर रहा है।कहा कि ‘समाज के विकास में शिक्षा का विशेष महत्व है। पटेल समाज केवल साग-भाजी के नाम से ही नहीं बल्कि लगन, मेहनत और इमान के नाम से भी पहचाना जाता है। छत्तीसगढ़ में बिना भेदभाव के सामाजिक समरसता के साथ सभी समुदाय एक साथ रहते हैं, जो हमारे राज्य की प्रमुख विशेषता है।