![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/03/1000743296-1024x576.jpg)
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुटवा के भदरापारा में अहरीन नदी से रेतअवैध उत्खनन कर भंडारण किया जा रहा है खनिज विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण रेत माफिया का हौसला बुलंद होते जा रहा है यह एक जांच का विषय है की रेत एकत्रित कर रेलवे लाईन में सप्लाई करने की तैयारी की जा रही है खुलेआम रेत माफियाओं द्वारा भंडारण किया जा रहा है
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)