![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200930-WA0042.jpg)
कोरबा/पाली (सेंट्रल छत्तीसगढ़) दीपक शर्मा :- सांप को करीब में देखकर अच्छे- अच्छों के रोंगटे खड़े हो जाते है।और ज्यादातर लोग भयभीत होकर सांपों को मार डालते है लेकिन स्नेक कैचर दिलेश के लिए सांप पकड़ना मामूली सी बात है और सांप कोई भी रहे उसे पकड़कर सुरक्षित रेस्क्यू करने के साथ आमजन की भी जान बचाने में वह सहायक सिद्ध साबित हो रहा है।दिलेश मूलतः विकासखण्ड लोरमी अंतर्गत ग्राम चिल्फीबंगला का रहने वाला है लेकिन पाली जनपद पंचायत कार्यालय में भृत्य के पद पर पदस्थ होने के दौरान वर्तमान में वह पाली स्थित नया बस स्टैंड में निवास करता है।29 वर्षीय दिलेश कोसरिया बचपन से ही सर्प पकड़ने का शौकीन था और धीरे- धीरे उसने स्नेक रेस्क्यू करना प्रारंभ किया।और आज दिलेश सफल स्नेक कैचर के रूप में पाली एवं आसपास पहचाना जाता है।और किसी के मकान अथवा आसपास सांप होने की सूचना मिलने पर वह बिना देरी किए मौके पर पहुँच जाता है एवं सुरक्षित रेस्क्यू कर सांपों को जंगल मे छोड़ देता है।इस प्रकार उसने अबतक लगभग 300 विभिन्न जहरीले सांपों का सफल रेस्क्यू किया है।जिसमे करैत, धमना, डोमी, अहिराज सहित अन्य सर्पों की प्रजाति शामिल है।
दिलेश कोसरिया का कहना है कि यदि किसी के घर, दुकान अथवा बाहर मोहल्ले में किसी भी प्रकार का सर्प दिखे तो उसे छेड़े व मारे नही बल्कि मोबाइल नंबर क्रमांक- 9977218352 पर उसे सूचित करें।ताकि सांप को सुरक्षित पकड़कर जंगल मे छोड़ते हुए आमजन के मन में सर्प के डसने का उपजे भय को दूर किया जा सके।
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/08/FB_IMG_15985354950166715.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/09/FB_IMG_1601442352844.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)