कोरबा : पाली में धूमधाम से मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस.. विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने शहीद स्मारक पर किया ध्वजारोहण..शासकीय कार्यालयों तथा शैक्षणिक संस्थानों में शान से लहराया तिरंगा..

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़): कोरबा जिले के उपनगरीय क्ष्रेत्र पाली में 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। क्षेत्रीय विधायक मोहितराम केरकेट्टा शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी साथ ही सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थाओं सहित अन्य संगठनों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं राष्ट्र गान कर तिरंगे को सलामी दी गई।


73 वें गणतंत्र दिवस पर पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा हाई स्कूल में शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। पाली तहसील कार्यालय में ममता रात्रे ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और पाली थाना परिसर में थाना प्रभारी आशीष सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा राष्ट्रगान कर तिरंगे को सलामी दी गई। जनपद पंचायत कार्यालय में जनपद अध्यक्ष दुलेश्वरी सिदार द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया गया। इस मौके पर जनपद सीईओ वीरेंद्र राठौर जनपद उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह जनपद सदस्य एवं जनपद पंचायत कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे । बी ओ कार्यालय में विकास खंड शिक्षा अधिकारी डी लाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया वहीं पाली स्वास्थ्य विभाग में रात्रै के द्वारा ध्वजारोहण किया गया । नगर पंचायत पाली कार्यालय में नगर पंचायत अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्तिथि में नगर पंचायत पाली के गौ सेवा सदस्य प्रशांत मिश्रा के हाथों में ध्वजारोहण किया गया जहां प्रमुख रूप से अध्यक्ष उमेश चंद्रा नवीन सिंह सदस्य श्रम कल्याण एवं पार्षद गण ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया गया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में श्रम कल्याण आयोग सदस्य नवीन सिंह से ध्वजारोहण किया।

नगर पंचायत में श्रम वीरों को किया गया सम्मानित

नगर पंचायत पाली में राज्य श्रम आयोग के सदस्य नवीन सिंह एवं गौ सेवा आयोग को सदस्य प्रशांत मिश्रा द्वारा नगर पंचायत के श्रम वीरों को सम्मानित किया गया। जहां उन्हें साल श्रीफल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। नवीन सिंह ने कहा कि श्रम वीरों की मेहनत से पाली क्षेत्र वासी स्वच्छता में रह रहे है इनका सम्मान करना हमारा अधिकार ही नही बल्कि कर्तव्य है।