कोरबा/पाली तानाखार 25 अक्टूबर 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : पाली तानाखार विधानसभा में इस बार के विधानसभा चुनाव में हीरा सिंह मरकाम नहीं हैं। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पूर्व प्रमुख हीरा सिंह मरकाम का निधन होने के बाद उनके बेटे तुलेश्वर मरकाम अब पार्टी के सुप्रीमो हैं। पार्टी के वोट बैंक पर भाजपा और कांग्रेस दोनों की नजर है। बावजूद इसके पुराने ट्रेक रिकार्ड को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि मुकाबला कांग्रेस बनाम गोंगपा का होना तय है। अभी हाल ही में गोंगपा के संस्थापक दादा हीरा सिंह मरकाम के अनुज निर्मल सिंह मरकाम सभापति गोंडवाना महासभा व संस्थापक सदस्य तिवरता की अगुआई में गुरसियां बीजेपी व कांग्रेस पार्टी के 35 कार्यकर्ता गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में शामिल हुए हैं। इससे निश्चित तौर पाली तानाखार विधानसभा में चुनाव काफी दिलचस्प रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
इस बार कांग्रेस ने पाली तानाखार विधानसभा सीट पर महिला कार्ड खेला है। कांग्रेस ने अपने सीटिंग एमएलए मोहित केरकेट्टा का टिकट काटकर एंटी इनकम्बेंसी को काउंटर करने की कोशिश की है। दुलेश्वरी सिदार जनपद पंचायत पाली की अध्यक्ष भी हैं। दुलेश्वरी पहले गोंगपा से प्रभावित थी।जनपद अध्यक्ष का चुनाव भी उन्होंने गोंगपा से ही जीता था। बतादें की जांजगीर की रहने वाली दुलेश्वरी सिदार वर्तमान में तिवरता में निवासरत है। कांग्रेस ने दुलेश्वरी सिदार पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है लेकिन क्षेत्र बड़ा होने से इनका जनाधार की कमी हो सकता उनकी जीत में असर डाल सकता है।
राजेश जायसवाल गुरसिया(पिछड़ा प्रकोस्ट ब्लाक अध्यक्ष गो. ग.पा.), करण यादव,अशोक बिंझवार सरभोका, संतोष बिंझवार सरभोका,साहेतलाल बिंझवार सरभोका,राजू सारथी गुरसिया, मानिजर उरांव रिगनिया,कार्तिकराम उरांव आमापानी, जयसिंग उरांव आमापानी,पंचराम यादव मानिकपुर,मोतीराम यादव गुरसिया, मसतराम यादव गुरसिया,मोहपाल गाड़ा गुरसिया ,शिवनारायण यादव झाबर, बुधराम मंझवार एतमा,ईश्वरलाल मंझवार ठडपखना,अमोलशाय मंझवार ठडपखना,दखलशाय मंझवार ठडपखना,रविलाल मंझवार ठडपखना,मोहनलाल मंझवार ठडपखना , द्वारपाल पंडो दामुकुंडा, शोम कुंभकार गुरसिया, लछन कंवर गुरसिया,सोहन किंडो आमापानी, जीवन किंडो आमापानी, हरिल एक्का आमापानी, सहेंद्र धनहार शिवपुर,रामकुमार धनहार शिवपुर.समस्त गोंडवाना के युवा समर्थक गो. ग.पा. l