कोरबा/पाली 20 दिसंबर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा जिले के पाली ब्लॉक में राउत नृत्य करने वाले यादव समाज के लोग आकर्षक वेशभूषा में आज मंगलवार से ग्राम निरधी में होने वाले मेले को लेकर आसपास के गाँव में जाकर अपनी नृत्य प्रस्तुति दे रहे है। सबसे बड़ी बात नन्हे बच्चे भी अपनी पारंपरिक राउत नृत्य विधा को जीवंत रखने में सहयोगी बन रहे हैं।
राउत नाच या राउत-नृत्य, यादव समुदाय का दीपावली पर किया जाने वाला पारंपरिक नृत्य है। परंतु फसल कटाई पश्चात व पाली ब्लॉक के ग्राम निरधी में मंगलवार से मेला उत्सव को लेकर इस नृत्य में राउत लोग विशेष वेशभूषा पहनकर, हाथ में सजी हुई लाठी लेकर टोली में गाते और नाचते हुए निकल रहे हैं। सबसे बड़ी बात है कि बच्चे भे राउत नाचा में शामिल होकर पारंपरिक राउत नृत्य में हिस्सा ले रहे हैं। गांव में प्रत्येक घर में नृत्य के प्रदर्शन के पश्चात् उनकी समृद्धि की कामना युक्त पदावली गाकर आशीर्वाद देते हैं। टिमकी, मोहरी, दफड़ा, ढोलक, सिंगबाजा आदि इस नृत्य के मुख्य वाद्य हैं। नृत्य के बीच में दोहे गाये जाते हैं। ये दोहे भक्ति, नीति, हास्य और पौराणिक संदर्भों से युक्त होते हैं।