कोरबा: पार्षद नरेन्द्र देवांगन ने किया शासकीय माध्यमिक प्राथमिक शाला परिसर मे वृक्षारोपण

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ) :- शासकीय माध्यमिक प्राथमिक शाला चारपारा कोहड़िया में समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं शाला प्रबंध समितियों द्वारा स्कूल परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला महामंत्री भाजयुमो कोरबा व नगर निगम कोरबा के वार्ड पार्षद नरेंद्र देवांगन उपस्थित थे,साथ में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बरेठ, शिक्षक तरुणसिंह राठौर, देवेंद्र सिंह चंदेल एवंसमस्त शिक्षिकाएं यमुना पाटले,लारेशिया पन्ना,गायत्री भारद्वाज,सुभद्रा साहू एवं करुणा अहमद उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित नरेंद्र देवांगन ने वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि वृक्ष धरा के आभूषण हैं वृक्ष है तो हम हैं सजीव जगत में तथा संपूर्ण मानव जीवन के साथ प्रकृति को बचाने का प्रशस्तमाध्यम है अतएव शीघ्र ही वृक्षारोपण करना चाहिए कोरबा जिला औद्योगिक जिला ऊर्जा धानी होने के कारण और अधिक से अधिक जितना हो सके हम सब को वृक्ष लगाना चाहिए जिससे क्षेत्र में अनुकूल वातावरण बना रहे पार्षद नरेंद्र देवांगन के साथ प्रमुख रूप से अघन पटेल,युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कपूर चंद पटेल,जेलहु राम केवट, गुमान कंवर,सुनील उरांव, राजन दुबे,नरेंद्र गोस्वामी,भोलू विश्वकर्मा उपस्थित थे

साकेत वर्मा की रिपोर्ट