कोरबा : पहाड़ी कोरवा परिवारों को जनपद सदस्य ने किया कम्बल वितरण.. कम्बल पाकर कड़कड़ाती ठंड में कोरवा परिवार में दिखी मुस्कान.

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़ ):- कोरबा जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड से जनजीवन खासा प्रभावित है। वहीं जिले के वनांचल क्षेत्र पोंडी उपरोडा ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी ऐसे जरुरतमंद हैं जो गर्म कपड़ों के अभाव में ठंड से परेशान रहते हैं। ऐसे गरीब जरुरतमंदों के लिए पोंडी उपरोडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत लालपुर (ठिर्रीआमा) में पहाड़ी कोरवा के सभी परिवार के सदस्यों को कंबल वितरण किया गया । इस मौके पर क्षेत्र के जनपद सदस्य भोला गोस्वामी, जनपद पंचायत सीईओ, सरपंच, पंच, सचिव एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

कम्बल वितरण पश्चात पहाड़ी कोरवा परिवारों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। बता दें कि यह क्षेत्र वनांचल क्षेत्र होने के कारण यहां का तापमान रात्रि 6 से 7 डिग्री रहता है। इस बीच गरीब पहाड़ी कोरवा परिवार इस ठंड में असहाय महसूस करता है। लेकिन क्षेत्र के जनपद सदस्य भोला गोस्वामी ने इन पहाड़ी कोरवा परिवारों की सुध ली और इस कड़कड़ाती ठंड में कम्बल वितरण किया।