![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/05/1001622459.jpg)
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) अकित सिंह : कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में न्यायालय के पास दिनदहाड़े अज्ञात लोगों ने तीन युवकों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक सारा घटनाक्रम आज दोपहर लगभग 1 बजे का है। कोतवाली थाना अंतर्गत पुरानी बस्ती निवासी गौरव ठाकुर, चमन तुली और मुस्सू पेशी के सिलसिले में कटघोरा न्यायालय गए हुए थे। यहां दोपहर करीब 1 बजे वह नाश्ता करने के लिए बाइक में सवार होकर न्यायालय के पास होटल की ओर अम्बिकापुर जा कर आ रहे तब जा रहे थे कि इसी समय एक कार यहां पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार सवारों ने बाइक के आगे खड़ी कर रास्ता रोका। बाइक के रुकते ही कार से कुछ लोग बाहर निकले और एक ने हाथ में रखे मिर्च पाउडर को गौरव ठाकुर के चेहरे पर मलते हुए आंख में छिड़का और फिर बेस स्टिक, व हाथ-मुक्का से इन तीनों पर टूट पड़े।इस दौरान यहां भगदड़ की स्थिति निर्मित रही। तीनों घायलों का उपचार चल रहा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है घायलों से पुलिस मौके स्थल पर पहुंचकर जांच में जुड़ गई है
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात..देखिये वीडियो..
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)