कोरबा : पवनहारी मित्तल द्वारा रचित जगन्नाथ दास महाराज पर केंद्रित पुस्तक का किया गया विमोचन.. अतिथियों ने कहा-छात्र पवनहारी ने जीवन में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए युवाओं प्रेरित किया.

कोरबा/कटघोरा 25 दिसम्बर 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी रुड़की उत्तराखंड में अध्यनरत छात्र पवनहरी मित्तल के द्वारा जगन्नाथ दास महाराज जीवन और उनकी ओर से किए गए अनेक कार्यों को पुस्तक में शामिल किया गया है। कोरबा के प्राचीन श्रीराम जानकी मंदिर सीतामढ़ी में आयोजित विष्णु महायज्ञ के अंतर्गत एक कार्यक्रम में धर्माचार्य और वेद्ज्ञों के द्वारा इस पुस्तक का विमोचन किया गया। सभी ने पवनहारी मित्तल के प्रयास की सरहाना करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम का संचालन राजेश मोदी के द्वारा किया गया।

कई दशक पहले जगन्नाथ दास महाराज अवध प्रांत के अयोध्या से छत्तीसगढ़ आए थे जिन्होंने दमऊधारा ऋषभतीर्थ कोरबा में प्राचीन राम जानकी मंदिर को अपना केंद्र बनाते हुए यहां धर्म कर्म के साथ-साथ समाज जीवन से संबंधित कार्यों को आगे बढ़ाया। धर्मशाला गौशाला और शिक्षन को लेकर भी महत्वपूर्ण काम किया गया। यह सभी गतिविधियां लगातार जारी है। जगन्नाथ दास महाराज के द्वारा अपने जीवन काल में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों और उनसे लोगों को मिली प्रेरणा और विभिन्न क्षेत्रों में संचालित कार्यों से प्रेरणा प्राप्त कर आईआईटी के छात्र पवनहारी ने इसे पुस्तक में शामिल किया। विष्णु महायज्ञ में पुस्तक का विमोचन हो गया है धर्माचार्य से मिली शुभकामनाओं ने छात्र को जीवन में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए प्रेरित किया है।

परम पूज्य पतित पावन ज्ञान सागर कृपा सिंधु श्री श्री 1008 श्री जगन्नाथ दास जी महाराज के सुखद सानिध्य में प्राप्त ज्ञान रूपी गंगा, विलक्षण संदेश, अद्भुत सत्संग एवं आशिर्वचन को एक एकात्मक सुत्र में पिरोकर महाराज श्री द्वारा अपने भक्तों के भौतिक -संसारिक जीवन काल में प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से उनके उद्धार हेतु समय समय पर किए गए अध्यात्मिक अवसरों का संचय और संकलन पवनहारी मित्तल कटघोरा द्वारा कर एक पवित्र ग्रंथ रूपी पुस्तक “मालिक श्री कृपा सिंधु” की रचना करने का एक भागीरथी प्रयास किया गया है। मालिक श्री कृपा सिंधु पुस्तक का विमोचन यज्ञाचार्य श्री अजय कृष्ण सारस्वत बनारस,अरूण साह जी कोरबा, शांति लाल चौहान जीएच शर्मा के करकमलों से किया गया। विमोचन कार्यक्रम में अजय अग्रवाल हैदराबाद, अजय कुमार मुंबई, अरूण दास जी उज्जैन, गोविंद पुजारी, बद्री मोदी, कैलाश मोदी, संतोष मोदी, गोविंद मोदी,तारा दीदी, करतार सिंह,दिलीप अग्रवाल, शिव वैष्णव अध्यक्ष राइस मिल एसोसिएशन,अमित अग्रवाल शोभा अग्रवाल, अंजना मित्तल, कृष्ण गोपाल मित्तल, आनंद मोदी,धनेश मोदी, विशेष मित्तल,ज्ञानेश मोदी, बजरंग मोदी,लेखक पवनहारी मित्तल एवं यज्ञाचार्यो जी की उपस्थिती में विमोचन किया गया।

पवनहारी का बचपन से ही आध्यात्म के ओर रहा रुझान

पवनहारी मित्तल का बचपन से ही आध्यात्म की ओर रुझान रहा है। वे अपनी पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल जमनीपाली से पूरी कर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ( IIT) रुड़की उत्तराखंड में वर्तमान में अध्ययनरत हैं। उनके पिता कृष्ण गोपाल मित्तल एक पत्रकाए होने के साथ साथ कटघोरा के एक व्यवसायी भी हैं। उन्होंने अपने द्वारा रचित जगन्नाथ दास महाराज के जीवन पर आधारित पुस्तक का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है।