कोरबा: पत्रकार संघ द्वारा आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का थाना प्रभारी श्री यादव के हांथो हुआ शुभारंभ.. पहले दिन के मैच में कटघोरा इलेवन ने अग्रसेन इलेवन को दी करारी मात.

कोरबा/कटघोरा 11 फरवरी 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा नगर में पत्रकार संघ द्वारा आयोजित रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को कटघोरा थाना प्रभारी तेजकुमार यादव के आतिथ्य में किया गया।

रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट में कोरबा जिले के अलावा अन्य जिलों से बिलासपुर, अम्बिकापुर की 26 टीम हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता के विजेता को प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपए व शील्ड से सम्मानित किया जाएगा साथ ही उप विजेता को 51 हजार  का इनाम व शील्ड प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही मैन ऑफ द सीरीज को 7 हज़ार की नगद राशि व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। प्रत्येक मेच में मेन ऑफ द मैच व बेस्ट बॉलर,बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट कीपर,बेस्ट केच जैसे भी कई अन्य आकर्षक व नगद पुरुष्कार भी प्रदान किये जाएंगे।

रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच कटघोरा इलेवन व अग्रसेन इलेवन के मध्य खेला गया। कटघोरा थाना प्रभारी तेजकुमार यादव ने सभी खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें बधाई दी और स्वयं भी बल्लेबाजी कर अपना हुनर दिखाया। कटघोरा थाना प्रभारी तेजकुमार यादव ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर प्राप्त होता है। खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की भावना आती है और वे बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करते हैं और खेल में निखार आता है। उन्होंने व्यक्तिगत रुप से ऐसे आयोजनों को सहयोग करने का आश्वासन दिया।

कटघोरा इलेवन व अग्रसेन इलेवन के बीच टॉस कटघोरा इलेवन के कप्तान शशिकांत डिक्सेना ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कटघोरा इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 148 रन की शानदार पारी खेली। जजिसमे रतन 57 रन, संजय 43 रन, रवि 20 रन, तो वही अजय राय ने 3 विकेट, 2 विकेट मनोज यादव वहीं अग्रसेन इलेवन की टीम महज़ 35 रनों में ही सिमट कर रह गई। कटघोरा इलेवन के बल्लेबाज रतन मैन ऑफ द मैच बने। इस दौरान पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय धनोदिया, सचिव राम विवास कुर्रे, हसन अली, मनोज नायडू, शेख ईकलाक शशिकांत डिक्सेना, शारदा पाल एमसीसी क्रिकेट क्लब के अमित कौशिक, लक्की आलवानी, अभिलाष पांडे,शिव प्रसाद गुप्ता, संदीप जायसवाल , डिगेश पटेल , शेरा अली , कमल नायक , राकी जगवानी , रामलोचन साहू,सुमित कौशिक, अंकित तिवारी, जितेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे।