कोरबा (सेंटर छत्तीसगढ़):-पाली विकासखंड के ग्राम सिल्ली में मरार भोयरा समाज का जिलास्तरीय परिचय सम्मेलन का आयोजन जिलाध्यक्ष श्री रामफल पटेल के नेतृत्व में भब्य आयोजन के साथ समाज को एकता अखण्डता भाईचारे का संदेश देते हुए किया गया,माँ विद्यादायिनी के तैल चित्र पर धूप बत्ती प्रज्वलित कर, मां शाकम्भरी देवी जो समाज की देवी है,माँ से निर्मल मन में आशीष लिया गया,तत्पश्चात सभी अभ्यागत अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत से कार्यक्रम में निखार आ गया.
कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए,कार्यक्रम को गति दी गई,छोटे -छोटे बच्चो के द्वारा स्वस्फूर्त रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से समाज मे अशिक्षा से हो रहे नुकसान और इससे निपटने के लिए नुक्कड़ नाटक व गीत के माध्यम से सन्देश दिया गया,जिसकी सहज में ही तारीफ सुनने को मिली,भोयरा समाज का नेक कार्य यही नही रुका, इस बिपरीत काल में भी जो बच्चे 10 वी व 12 वीं में प्रथम स्थान प्राप्त किया,उन्हें उनके कार्य को प्रोत्साहित करते हुए माननीय अतिथियों के कर कमलों से इन शिक्षार्थियों का हौसला अफजाई करते प्रशस्ति पत्र से प्रत्येक सफल बच्चों को नवाजा गया,
आगे और भी कार्यक्रम हुए जिसमे समाज हित की बाते की गई, शादी योग्य लड़के तथा लड़कियों का समाज मे परिचय कराते हुए भारतीय संस्कार का उत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया गया, समाज के इस पुनीत कार्य की अगली कड़ी में शिक्षा को बढ़ावा देते हुए सवेंदनशील मरार समाज ने शिक्षा का जोत जलाने का बीड़ा उठाया,सभी बच्चो को शिक्षा, संस्कार व संस्कृति को बढ़ावा देते हुए सन्देश दिया गया कि शिक्षा से बढ़कर कुछ नही इसे हम सबको अपनाना ही होगा, जागरूक करने बीड़ा उठाया गया,एक पहलू और भी है,समाज का उद्देश्य ही है कि स्वस्थ समाज हो,इस पर ध्यान देते हुते विशेष रूप से नशा उन्मूलन कार्यक्रम पर जोर दिया गया,प्रत्येक उपस्थित सदस्यों ने कसमें खायी की नशा मुक्त मरार समाज हो ,किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में नशे की हालत में पहुँचने उक्त ब्यक्ति को समाज से आर्थिक सहयोग लिया जावेगा,समाज से जुड़े सभी ब्यक्तियों को सामाजिक काम जैसे दुखद घटना,दशगात्र, मृत्यु,या विपरीत परिस्थिति में राशि एकत्र कर सम्बन्धित को सहयोग किया जावेगा,इसी तरह समाज की ओर से ही प्रतिभाशाली व,पढ़ाई के प्रति समर्पित बच्चों को आर्थिक मदद प्रदान करने का भी विशेष प्रावधान रखा गया है,कार्यक्रम में भोयरा मरार कल्याण समिति जिला कोरबा के सचिव कटघोरा नगर पालिका के उपाध्यक्ष बजरंग पटेल अशोक पटेल सुरितराम पटेल आत्मनरायन पटेल जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद पटेल जनपद सदस्य चंद्रकांतपटेल संरक्षण मुकुंद पटेल लछमन पटेल लतेल पटेल विशाल पटेल फुलूराम रामकृष्ण पटेल सुकालू पटेल ललित पटेल भगवानी पटेल प्रेम पटेल श्रीमती लक्ष्मीपटेल कौशिल्या पटेल एवं ग्राम सिरली के सरपंच श्री सेवकराम मरावी और समाज के 2000 हजार से अधिक स्वजाति उपस्थित रहे