कोरबा: निरीक्षक के घर में हुई चोरी को सुलझाया बालको पुलिस ने, अंतर्राज्जीय चोर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार.. चोरी का रकम 51550/- रूपये, चोरी में प्रयुक्त लोहे का राड व अन्य सामाग्री बरामद

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) अजय राय : उरगा थानां प्रभारी एल.एल.पटेल के घर हुई चोरी के मामले में बालको पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल थानां उरगा प्रभारी एल एल पटेल सपरिवार बालको नगर टाऊन शीप में निवासरत है। व कुछ दिन पहले पूरे परिवार अपने गृह ग्राम गया हुआ था। व 3 दिन पश्चात जब वापस लौटे तो घर के दरवाजे का कुंडी ताला सहित टुटा हुआ था। घर अंदर अस्त व्यस्त था तथा दिवान एवं आलमारी को तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा लगभग 307000/- रूपये नगदी रकम एवं सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया गया था।

जिसकी रिपोर्ट थाना बालकोनगर में दर्ज कराई गयी।मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरबा ने विशेष टीम का गठन किया जिसका मार्ग दर्शन अति.पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर द्वारा किया गया। वही बालको थाना प्रभारी राकेश मिश्रा व पूरे टीम सहित पुलिस डॉग एवं सायबर सेल की मदद भी ली गयी। व आवश्यक सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाला गया।


विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिला की एक संदिग्ध व्यक्ति रिस्दी तरफ घूम रहा है कि सूचना पर पुलिस पेट्रोलिंग टीम के द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर बालकोनगर सेक्टर 01 डी – 9 में चोरी करने की बात स्वीकार किया।

आरोपी के कब्जे से चोरी की नगद 51550/- रूपये एवं ताला कुण्डी तोड़ने में प्रयुक्त लोहे का राड तथा अन्य सामाग्री जप्त की गयी। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी ने इस घटना को अपने 03 अन्य साथियों के साथ मिलकर करना स्वीकार किया । जो की घटना के बाद से फरार चल रहे है।


जिनकी पता तलाश हेतु विशेष टीम का गठन कर मध्यप्रदेश के जिला धार के लिए रवाना किया गया है। जिनके जल्द ही पकड़े जाने की बात बालको थानां प्रभारी राकेश मिश्रा ने कही है। बहरहाल समय रहते आरोपी तक पहुँचने पर पुलिस अधिकारीयों ने थानां प्रभारी राकेश मिश्रा व पूरे टीम की सराहना भी की है।