कोरबा : निजात अभियान के तहत पसान पुलिस के अवैध नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाहियों से मचा हड़कंप.

कोरबा/पसान 12 नवम्बर 2022 जफर खान( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा जिले के पसान थाना द्वारा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में जिला में चलाएं जा रहे निजात अभियान के तहत पसान थाना प्रभारी एस. के.धारी द्वाराक्षेत्र के अलग अलग क्षेत्रों से कच्ची महुआ शराब को लेकर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पुलिस को अवैध नशे के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए गए है। डीजीपी अशोक जुनेजा व आईजी बिलासपुर रतनलाल डांगी के मार्गदर्शन में एसपी संतोष सिंह के निर्देश में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत कड़ी कार्यवाहियां हो रही हैं।

8 नवम्बर को आरोपी ईश्वर सिंह पिता मंगल सिंह कमरों उम्र 44 वर्ष निवासी रानी अटारी के कब्जे से 6 लीटर महुआ शराब तथा आरोपी दुर्गेश रजक, किताब मन एवं प्रसाद रजक उम्र 37 वर्ष निवासी दर्रीपाड़ा के कब्जे से 8 लीटर महुआ शराब आरोपी सफेद सिंह सारथी पिता विश्वनाथ सारथी उम्र 26 वर्ष दर्रीपाड़ा के कब्जे से 7 लीटर महुआ शराब जप्त कर तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सभी आरोपियों को कटघोरा न्यायालय मैं पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

इसी तारतम्य में 11 नवम्बर को को ग्राम रानी अटारी में आरोपी संतोष कुमार मानिकपुरी पिता तेजू राम मानिकपुरी उम्र 24 वर्ष के कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। इस अभियान में समाज के सभी लोगों व वर्गों की सहभागिता हो रही है और अभूतपूर्व जन-समर्थन मिल रहा है। इसी वर्ष गृह मंत्रालय, भारत सरकार की संस्था बीपीआरएंडडी ने छत्तीसगढ़ पुलिस के निजात अभियान को देश के तीस सर्वोत्तम स्मार्ट-पुलिसिंग अभियानों में शामिल किया था। इस राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि पा चुके जीरो-टॉलरेंस कार्यवाही व व्यापक जन-जागरूकता वाले कार्यक्रम, निजात अभियान के अब कोरबा जिले में भी सार्थक परिणाम आने लगे हैं।