कोरबा : निगम में भ्रष्टाचार का नया खेला.. वार्ड 64 कटाईनार स्वास्थ्य केंद्र में आबंटित हुआ कार्य.. अब वही कार्य दूसरे वार्ड में स्थानांतरित करने की तैयारी.. पार्षद ने की कलेक्टर से शिकायत.

कोरबा/बांकी मोंगरा( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ )24 दिसंबर 2022 : कोरबा नगर पालिक निगम का नया कारनामा इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। बांकी मोंगरा के वार्ड 64 में कटाई नार स्थित स्वास्थ्य केंद्र में दंत चिकित्सा लैब व दवा कक्ष निर्माण व 10 बिस्तर बढ़ाने के लिए शासन द्वारा कार्य आबंटन हुआ था। अब यही कार्य दूसरे वार्ड 57 भैरोताल में स्थानातरित कराए जाने से क्षेत्रवासियों में काफी नाराज़गी है। जिसे लेकर वार्ड 64 के पार्षद पवन गुप्ता ने जिला कलेक्टर से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

बतादें की बांकीमोंगरा के वार्ड 64 कटाई नार स्थित हेल्थ एन्ड वेलनेस केंद्र ( प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ) में सीएसआर मद से दंत चिकित्सा, लैब व दवा कक्ष के 10 बिस्तर बढाने का कार्य आबंटित किया गया है। जिसका टेंडर भी निकल चुका है। लेकिन अब यह कार्य वार्ड 64 में न होकर वार्ड 57 भैरोताल में किया जा रहा है। लेकिन क्या वजह से कटाई नार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में यह कार्य न कराकर अन्यत्र कराया जा रहा है। यह स्थानीय लोगो व जनप्रतिनिधियों के समझ से परे है।

वार्ड 64 के पार्षद पवन गुप्ता ने इस मामले की शिकायत जिला कलेक्टर से कर उचित कार्यवाही की मांग करते हुए बताया कि कटाई नार प्राथिमिक स्वास्थ्य केंद्र में आसपास के लोगों आने जाने में सुविधा होती है जहां सुरा कछार, कटाई नार, बांकी मोंगरा से लोग स्वास्थ्य लाभ लेने आते हैं। लेकिन नगर पालिक निगम कोरबा व कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा कटाई नार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रस्तावित कार्य को अन्यत्र वार्ड 57 भैरोताल में ले जाने का प्रयास कर रहे है। जिससे यहां के स्थानीय लोगों में आपत्ति है और लोगों में इसका विरोध भी है। वार्ड 57 भैरोताल दूर हो जाने से लोगों के लिए समस्या भी होगी। जिला कलेक्टर से शिकायत कर उचित कार्यवाही की मांग की है।

” कटाई नार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शासन द्वारा दंत चिकित्सा, लैब, दवा कक्ष व 10 बिस्तर बढाने का कार्य आबंटित तो हुआ है लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों से उन्हें जानकारी मिली है कि यह कार्य यहां न कराकर वार्ड 57 भैरोताल में स्थान्तरित किया जा रहा है। यहाँ आने वाले मरीजों को अब दूर जाना पड़ेगा। “

डॉ. चूड़ामणि पंथ
चिकित्सक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटाई नार