कोरबा : नाग-नागिन का डांस यह नृत्य ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया और करीब 30 मिनट तक लोग अपने मोबाइल कैमरे में नाग-नागिन के खूबसूरत नजारे को किया कैद..देखिए video….

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) अकित सिंह: कटघोरा कासनियां में दिखा नाग-नागिन के डांस का खूबसूरत नजारा, देखने के लिए उमड़ी भीड़ कोरबा जिले में प्रकृति का एक ऐसा खूबसूरत नजारा देखने को मिला जहां पर 2 सांप नृत्य करते हुए दिखाई दिए. वैसे तो आपने टीवी सीरियल और कई जगहों पर दो सांपों की लड़ाई तो कई बार देखी होगी. मगर क्या आपने कभी दो सांपों को नृत्य करते हुए दिखाई दिए. दरअसल यह खूबसूरत नजारा कोरबा जिले के कासनियां स्कूल पारा के खेत मेदिखाई दिया. नाग-नागिन का डांस यह नृत्य ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया और करीब 30 मिनट तक लोग अपने मोबाइल कैमरे में नाग-नागिन के खूबसूरत नजारे को कैद किया. उल्लेखनीय है कि गर्मी के सीजन में मई जून का महीना के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यह महीना इन सांपों के लिए मिलन का समय होता है.

देखिए video..नाग-नागिन का डांस..