कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा सभी थाना- चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने के दिये गए निर्देशन के परिपालन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में पाली थाना प्रभारी उप निरीक्षक आशीष सिंह द्वारा अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय कर दिया गया है तथा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
बीते रात 05 फरवरी को थाना प्रभारी को मुखबिर से ज्ञात हुआ कि पाली नगर स्टेट बैंक के पीछे निवासी अश्वनी पटेल पिता कृष्ण कुमार उम्र 27 वर्षद्वारा नशीली दवाई बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। प्राप्त सूचना से थाना प्रभारी द्वारा अपने शीर्ष अधिकारियों को अवगत कराते हुए तथा घेराबंदी कर युवक को धर दबोचा। जिसके कब्जे से नशीली मनप्रभावी दवाई 8-8 नग, 15 पत्ता, कुल 120 टेबलेट व बिक्री रकम 400 रुपए एवं एक नग सैमसंग मोबाईल फोन जुमला कीमत 13400 रुपए जब्त किया गया। पूछताछ में आरोपी युवक ने उक्त दवाई का स्वयं सेवन और दूसरों को बिक्री करना बताया। जिसके विरुद्ध विधिवत रूप से धारा 22 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी में सहायक उप निरीक्षक डीआर ठाकुर, आरक्षक राजेश राठौर, जगजीवन कंवर की विशेष भूमिका रही। पाली थाना के तेज-तर्रार पुलिस उप निरीक्षक की लगातार कार्यवाही से क्षेत्र के असामाजिक तत्वों एवं अवैध कारोबारियों में भय का माहौल देखने को मिल रहा है एवं आमजन में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा है।