कोरबा : नगर पालिका परिषद दीपका द्वारा 14 जुलाई को प्रतीक्षा बस स्टैंड की 16 दुकानों की पुनः नीलामी से व्यवसायियों में नाराजगी.. कलेक्टर को सौपा ज्ञापन.

कोरबा ( सेंट्रल छत्तीसगढ़) : नगर पालिका परिषद दीपका द्वारा 8 अक्टूबर 2010 को प्रतीक्षा बस स्टैंड दीपका की 16 दुकानों को विधिवत नीलाम किया गया था। जिसमें आरक्षित एवं अनारक्षित वर्ग की दुकानों को बोली लगाकर व्यवसायियों को परिषद की ओर से दिया गया था। इस हेतु निर्धारित अमानत राशि भी व्यवसायियों ने जमा किया था, जो वर्तमान समय तक जमा है। दुकान आबंटन के पश्चात दुकानदारों से नगर पालिका परिषद दीपका द्वारा कोई भी अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर नहीं कराया गया और ना ही किराया निर्धारित का कोई एग्रीमेंट दुकानदारों को दिया गया। इसी वजह से व्यवसाई किराया जमा नहीं कर सके।

इस संबंध में नगर पालिका दीपका ने भी कभी कोई नोटिस दुकानदारों को नहीं दिया। कई बार नगर पालिका के अधिकारियों को व्यवसायियों द्वारा किराया जमा करने और अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर हेतु अनुरोध किया गया, परंतु नगर पालिका परिषद दीपका द्वारा इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई। वर्तमान में नगर पालिका दीपका द्वारा 14 जुलाई 2022 को पुनः उन्हीं दुकानों की नीलामी का नोटिस समाचार पत्रों के द्वारा प्रकाशित कराया गया है। सभी दुकानों को पूर्व में आबंटित व्यवसायियों द्वारा ही संचालित किया जा रहा है। नगर पालिका द्वारा पुनः नीलामी की सूचना से दुकानों का संचालन कर रहे व्यवसायियों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है। यहां दुकानों को पुनः नीलाम किया जाना व्यवसायियों द्वारा सर्वथा अनुचित बताया जा रहा है।

सभी व्यवसायियों ने आज जिला कलेक्टर संजीव झा को ज्ञापन सौंपते हुए यह अनुरोध किया है कि प्रतीक्षा बस स्टैंड दीपका की दुकानों के पुनः एकतरफा नीलामी पर तत्काल रोक लगाया जाए एवं पूर्व में आवंटित व्यवसायियों को ही वैधानिक रूप से दुकान आबंटित करने की जिला कलेक्टर से मांग की है।