कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़ )अंकित सिंह : अप्रैल माह से गर्मी अपने पूरे शबाब पर है। दिन ब दिन गर्मी अपने चरम पर होती जा रही है आम जनमानस को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है । शासन की अनेक योजनाएं बनाई गई है कलेक्टर द्वारा नल जल योजना के तहत पानी नलों तक पहुँचाया जा रहा है लेकिन उसके बावजूद कटघोरा नगर पालिका में गर्मी के दिनों में पीने के पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है। वहीं कारखाना एरिया स्थित पम्प हॉउस में 30 एच पी मोटर खराब होने के कारण वार्डो में जल आपूर्ती नही हो पा रही हैं वही नगर के लोगो की समस्या के लिए जनप्रतिनिधियों का चयन किया गया था, जिससे उनकी समस्याओं का समाधान हो सके लेकिन इसके विपरीत आज नगरवासीयों को पीने के पानी जैसी विकराल समस्या से जूझ रहे है स्थानीय वार्ड पार्षद और अधिकारी अपनी अपनी राजनीति में व्यस्त होने की वजह से नगर की समस्या से कोई सरोकार नहीं है । साथ ही नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व सीएमओ इस विषय पर कुछ भी बताने से बच रहे हैं