कोरबा/बांकी मोंगरा 11 जुलाई 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ )आयुष सिंह : शिव मंदिर के सामने से बकरे काटने वाले की दुकानें स्थानांतरण करवाने हेतु 7 जुलाई 2023 को ज्ञापन सौंपा गया था जिसके बाद बांकी मोंगरा नगर निगम में जोन अधाकारी तपन योगी तिवारी द्वारा सभी समाज के सदस्य को एवं उन दुकानों के संचालकों को बुला कर इस मामले की निवारण के लिए बैठक करवाई जिसपर कोई हल व सही विकल्प निकल नही पाया जिसके बाद गौ पुत्रः गौ सेवा समिति अध्यक्ष आयुष कुमार सिंह, हिंदू क्रांति सेना की ओर से अमन सिंह राजपूत, मुकेश ठाकुर,रवि विश्वकर्मा, समीर सोना और सूरज आज दिनांक 11 जुलाई 2023 को जिलाधीश मिहोदय संजीव कुमार झा से मिल इस मामले की चर्चा करने जन- चौपाल में चले गए साथ ही नगर पालिका निगम कोरबा जोन प्रभारी एवं पुलिस कप्तान कोरबा उदय किरण के नाम सौंपा ज्ञापन।
जिलाधीश संजीव झा ने इस मामले में गंभीरता जताते हुए तत्कालीन भाव से इस मामले की विवेचना कर सोमवारी बाजार रोड स्तिथ शिव मंदिर के सामने से बकरे काट कर उसके मांस का व्यापार करने वालो को सोमवरी बाजार में जो भूत पूर्व ‘सॉल्टर हाउस’ है उसे व्यवस्थित कर स्थानांतरित करने के आदेश दिए जिसपर गौ पुत्र- गौ सेवा समिति बांकी मोंगरा अध्यक्ष आयुष कुमार सिंह ने समस्त बांकी कॉलोनी एवं क्षेत्र वासियों एवं हिन्दू क्रांति सेना कोरबा की ओर से कलेक्टर महोदय श्री झा जी का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें इस कार्य का निवारण करने के लिए मीडिया के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापित किया।