कोरबा : नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष और भाजापा पार्षदों ने शहर में भीख मांगा कर भ्रष्टाचार के खिलाफ किया प्रदर्शन..

कोरबा( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) अकित सिहं : बुधवारी से कोसाबाड़ी तक की सड़क का कुछ महीनें पहले की नवनिर्माण किया गया था। लेकिन पहली बारिया के साथ ही गुणवत्ता की पोल खुल गई। इस मामले को लेकर कोरबा की जनता आक्रोशित है। भ्रष्टाचार के खिलाफ जिले के भाजपाई लामबंद हो गए है और उन्होने भाजपा पार्षद दल के साथ कोरबा महापौर को घेरते हुए प्रदर्षन किया।

बीजेपी के पार्षद और नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितेश अग्रवाल के नेतृत्व में नगर निगम के भाजपा पार्षदों ने सुभाष चौक पर एकत्र होकर पहले नगर निगम महापौर के खिलाफ नारेबाजी की उसके बाद सुभाष चौक से लगे सभी दुकानों और राहगीरों से सड़क मरम्मत के लिए भीख मांगा।

नेता प्रतिपक्ष हित आनंद अग्रवाल ने बताया कि कुछ माह पहले ही शहर के मुख्य मार्ग का मरम्मत कार्य कराया गया था लेकिन गुणवत्ता ही नहीं होने के कारण उसकी दशा बद से बदतर हो गई है सड़क से डामर उखड़ रहे हैं जो कंकर गिट्टी है धूल उड़ने के साथ ही आवाजाही करने पर लोगों की आंख में आ रहे हैं जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नेता प्रतिपक्ष हित आनंद का आरोप है कि नगर निगम महापौर राज किशोर प्रसाद तमाम आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम की सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है सड़क को बने महज 2 महीने हुए हैं लेकिन इसकी हालत देख ऐसा लगता है कि केवल थूक पालिस किया गया है। नगर निगम महापौर अगर इसी तरह से भ्रष्टाचार करते रहे तो बो सड़क की लड़ाई लड़ेंगे आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा अभी फिलहाल उन्हें चेतावनी देने ढोल बाजे के साथ लोगों से भीख मांग कर सड़क की मरम्मत के लिए पैसा दिया जाएगा।