कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) आयुष्य सिहं : 22 जनवरी को कोरबा जिले सीतामणी के कुम्हार मोहल्ला निवासी पर्वेश्वर पाटेकर 10 वर्षीय बेटा तेज़ नारायण पाटेकर उर्फ बिट्टू अपने मित्रों के साथ शनि मंदिर के पास लगे नहर में शाम लगभग 5 बजे खेलते वक्त नहर में उतरकर हांथ धोने के लिए गया और पैर फिसलने से सीधे नहर में जाकर गिर गया। लेकिन नहर का पानी काफी तेज बहाव में होने की वजह से बालक तेज नारायण पाटेकर नहर के बहते पानी में बह गया। तेज नारायण के मित्रों ने दोस्त को बहते देख आसपास के लोगों को बचाने के लिए आवाज़ लगाई। लेकिन जब तक लोग वहां पहुंचे तब तक बालक तेज़ नारायण पानी के तेज बहाव काफी दूर जाकर लोगों की नज़रों से अदृश्य हो गया था।
घटना की जानकारी परिजनों को मिलने के बाद वहां पहुंचे और और आज दो दिन बीत जाने के बाद भी बालक तेज़ नारायण की कोई खोज खबर नहीं ली जा रही है जिससे नाराज परिजन व स्थानीय लोगों ने सीतामणी मुख्य मार्ग का 1बैठक कर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों ने बताया कि एरिकेशन विभाग को नहर का बहाव कम करने सूचित किया गया लेकिन विभाग की लापरवाही की वजह से नहर के पानी के बहाव को कम नहीं किया गया और न ही बच्चे की खोजबीन किसी प्रकार का कोई सहयोग दिया जा रहा है। परिजनों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि दो दिन बीत चुके है बालक तेज़ नारायण की खोजबीन कर शव को हमें सुपुर्द कर दें।