कोरबा : दर्री थानां प्रभारी बनते ही राजेश जांगड़े आये, ऐक्सन मोड पर


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:-कोरबा हाल ही में कोरबा पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा ने जिले के कुछ थानां व चौकी प्रभारियों की फेरबदल की थी। कप्तान की सूझबूझ और मार्गदर्शन का ही यह नतीजा रहा कि जिले में अपराधियों के हौसले टूटने लगे है। इन सबके बीच दर्री थाने का प्रभार राजेश जांगड़े को दिया गया। बता दे कि बहुत ही कम समय मे निरीक्षक राजेश जांगड़े आम लोगो की पसंद बन गए है ।वहीं उनकी चुस्त दुरुस्थ पुलिसिंग से अपराध व अपराधियों में लगाम लगाने लगा है। फ्रेंडली पुलिसिंग के जरिये निरीक्षक राजेश जांगड़े ने आम लोगो के दिल से पुलिस का भय निकाला और परस्पर सहयोग की भावना आम जनता पर दिखाई है।दूसरी ओर क्षेत्र के अपराधियो में कार्रवाई का भय साफ तौर पर देखा जा सकता है। यही वजह है कि आम लोग भी अपने बेहतर नागरिक होने का परिचय देते हुए पुलिस के मददगार बन रहे है। दर्री थानां में पदस्थ पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी अपने नए प्रभारी के कामकाज को लेकर काफी खुश रहते है। वही थानां प्रभारी द्वारा लगातार पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है।नतीज़तन बेवजह व संदिग्ध घूमने फिरने वाले बदमाशों से दर्री पुलिस सख्ती से पेश आते है ।इसके ठीक उलट मुसीबत में फंसे लोगों के लिए राजेश जांगड़े बड़े मददगार साबित होते है। कोविड काल मे क्षेत्र के कोविड सेंटर खास कर सीपेट, एचटीपीपी,एनटीपीसी जाकर स्वयं व्यवस्थाओं का जायजा लेते है,साथ ही समस्त मेडिकल स्टाफ की हौसलाअफजाई भी करते है।गौरतलब है कि
पुलिस महकमे में ऐसे चंद ही पुलिस अधिकारी होते है जिनके कार्य करने का तरीका सबसे जुदा होता है,उन्ही कुछ अधिकारियों में राजेश जांगड़े जैसे अधिकारी की भी गिनती होती है ।