कोरबा : त्रिलोकी पब्लिक स्कूल कटघोरा को C.B.S.E से मिली 10+2 की मान्यता…

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : त्रिलोकी पब्लिक स्कूल कटघोरा को C B S E 11th ,12th की मिली मान्यता कटघोरा स्थित त्रिलोकी पब्लिक स्कूल जहाँ 10th तक CBSE की मान्यता थी अब उसमें एक कड़ी और जुड़ गया है नगर में शिक्षा के क्षेत्र में यह उपलब्धि निःसंदेह विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा से जोड़ेगी।


इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के डायरेक्टर आशुतोष अग्रवाल , विद्यालय की प्राचार्या मोना ठाकुर जी ने और त्रिलोकी पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षकों ने सभी अभिभावकों एवं नगर वासियों को बधाई दिया और 2024-25 में 11th कक्षा में प्रतिभावान बच्चों को प्रवेश लेने के लिए आह्वान किया।

त्रिलोकी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर आशुतोष अग्रवाल ने कहा कि हमारा विद्यालय अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए ही जाना जाता है, अब जबकि हमें 10+2 की मान्यता मिल गई है तो हम छात्रों को 11वीं तथा 12वीं की भी पढ़ाई करायेंगे। शैक्षणिक सत्र 2024/25 से हम कक्षा 11वीं में भी छात्रों का नामांकन लेंगे। आज से इस क्षेत्र के छात्रों तथा अभिभावकों की चीरप्रतिक्षित माँग पुरी हो गई है। अब छात्र हमारे संस्थान से 10वीं कक्षा के बाद 11वीं और 12वीं की भी पढाई भी कर सकते हैं। शिक्षा शैक्षिक गुणवत्ता, अनुशासन ही हमारी पहचान रही है। त्रिलोकी पब्लिक स्कूल का यही ध्येय है, और हम अब कक्षा 10वीं के बाद 11वीं तथा 12वीं के छात्रों को भी इस ध्येय के साथ आगे ले जाएँगे।