कोरबा : तेंदूपत्ता फड़ मुंशी संघ ने शुरू किया तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन.. मांग पूरी न होने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन की दी चेतावनी.

कोरबा/कटघोरा 17 अप्रैल 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : छत्तीसगढ़ तेंदू पत्ता फड़मुंशी संघ के आह्वाहन पर कटघोरा वन मण्डल के तेंदूपत्ता फड़ मुंशी संघ ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार द्वारा चुनाव के समय किये गए वादे को याद दिलाने व अपनी अन्य मांगों को लेकर आज 17 अप्रैल से तीन दिवसीय हड़ताल व धरना प्रदर्शन पर बैठ गए है। मांग पूरी न होने पर प्रदेशव्यापी जन आंदोलन के रूप में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने 2018 की चुनावी घोषणा पत्र में फड़ मुंशी को प्रति माह 1000 हजार रुपए कमिशन को छोड़कर अपनी सरकार आने पर देने का वादा किया था लेकिन आज कांग्रेस सरकार को लगभग साढ़े चार साल पूरे होने को है लेकिन आज तक किये गए वादे को अमल में नही लाया गया है। जबकि फड़ मुंशी सन 1988- 1989 से कार्य करते आ रहे है और सरकार की योजनाओं को संग्राहक तक पहुंचाने का काम करते है। फड़ मुंशी संघ कोरबा के जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल चौहान ने बताया की फड़ मुंशी संघ की मांग है कि फड़ मुंशियों की प्रति वर्ष नियुक्ति व 10, 12 वीं की अनिवार्यता को समाप्त कर अनुभवी को प्राथमिकता दिया जाए। यदि उनकी मांगों पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो तीन दिवस के बाद प्रदेशव्यापी जनआंदोलन के रूप में हमारा फड़ मुंशी संघ सामने आएगा और अपनी मांगों को पूरा कराने सड़क पर डटा रहेगा।

छत्तीसगढ़ सरकार पहले ही कई विभागों के कर्मचारियों के हड़ताल से जूझ रही है। जिसमें संविदा कर्मचारी संघ सहितवअन्य विभागों के कर्मचारी शामिल हैं। इस कड़ी में अब फड़ मुंशी संघ भी जुड़ गया है। देखने वाली बात होगी कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार क्या रुख अपनाती है।