कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) – कोरोना महामारी के बीच डॉ प्रिंस जैन जरूरतमंदों को निःशुल्क परामर्श दे रहे है। मरीज में कोविड लक्षण हो या वो कोविड पॉजिटिव हों जरूरतमंद मरीज डॉक्टर से निःशुल्क सेवाएं ले सकते है। कोरबा के प्रख्यात चिकित्सक व समाजसेवी डॉ प्रिंस जैन पिछले समय करीब 5 हजार से अधिक कोविड मरीजों का उपचार कर स्वस्थ्य कर चुके है। पूर्व में कोरबा जिले के कोविड नोडल अधिकारी रहे डॉ प्रिंस जैन को पिछली दो लहरों में कोविड मरीजों के उपचार का सबसे अधिक अनुभव है। जरूरतमंद मरीज उनसे दोपहर 02 बजे से शाम 5 बजे तक कोविड उपचार से संबंधित परामर्श फोन पर निःशुल्क ले सकते है। इसके लिए उनसे मोबाइल नंबर 94791-18941 पर संपर्क किया जा सकता है। टी.पी. नगर विकास कॉम्प्लेक्स में अपना कार्डियो डायबिटिक क्लिनिक संचालित करने वाले डॉ प्रिंस जैन पहले से ही निर्धन परिवारों का निःशुल्क उपचार करते आ रहे है, अब वे कोविड मरीजों को निःशुल्क परामर्श दे रहे है। साथ ही बीपी, शुगर, थाइराइड, लकवा, ह्रदय रोग से संबंधित मरीज उनसे उनके विकास कॉम्प्लेक्स स्थित कॉर्डियो डाइबिटिक क्लिनिक में सुबह 11 से दोपहर 02 बजे व शाम 6 बजे से 8 बजे तक परामर्श ले सकते है।