कोरबा/बांकीमोंगरा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) आयुष सिहं : जेआरसी क्लब बांकीमोंगरा आज 15 सालों से अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो रहा है वजह है कि पिछले 15 वर्षों से इस क्लब में चुनाव नहीं कराया गया है. चुनाव होने पर चयनित पदाधिकारी अध्यक्ष, सचिव इस क्लब की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखता है. लेकिन चुनाव न होने से जेआरसी क्लब अपनी मूलभूत सुविधाओं तथा देखरेख को लेकर अस्तित्व खोने की कगार पर आ गया है.
इन्ही सब समस्याओं को लेकर बांकीमोंगरा विधायक प्रतिनिधि अखिलेश सिंह ने एसईसीएल सुराकछार के सब एरिया मैनेजर को पत्र लिखकर जेआरसी क्लब को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया है कि जेआरसी क्लब में 15 वर्षों से चुनाव नहीं कराया गया जिसकी वजह क्लब अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो रहा है. वर्तमान में जेआरसी क्लब न जाने किस विशेष व्यक्ति द्वारा संचालित किया जा रहा है और क्लब का लेखा जोखा रखने वाला कौन है उड़का भी अतापता नहीं .
उन्होंने ने प्रबंधन से मांग की है कि जेआरसी क्लब बांकी मोंगरा में जल्द जल्द चुनाव कराने के लिए कहा है जिससे चयनित पदाधिकारी क्लब की मूलभूत सुविधाओं को पूरा कर सकें. जिसकी वजह जेआरसी क्लब अपनी आवश्यकताओं से वंचित न रहें.