कोरबा जिले में कल मिले सर्वाधिक संक्रमित , छत्तीसगढ़ में 44 नए कोरोना संक्रमित

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर और नए वेरिएंट ओमीक्रॉन का बढ़ता खतरा के मध्य आज सोमवार को कोरबा जिले में सर्वाधिक 10 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश भर के आंकड़ों में यह संख्या 44 दर्ज हुई है। जिले के कटघोरा ब्लाक से ये सभी 10 संक्रमित मिलने की सूचना है जिनमें 9 एक ही गांव के बताए जा रहे हैं। जिस तरह से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं उसको देखते हुए अब एहतियातन सावधानी बरतना बहुत ही अनिवार्य हो गया है। इस कड़ी में कोरबा नगर पालिक निगम के द्वारा आज एक आदेश जारी कर समस्त निगम कर्मचारियों और अधिकारियों को मास्क लगाकर सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थल पर पहुंचने व कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं।