कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) :- कोरबा जिले में कबाड़ चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोर बड़े बिजली उपकरणों को भी नुकसान पहुंचाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। चाहे इसका नतीजा कुछ भी हो। कटघोरा थाना क्षेत्र के छूरी में कबाड़ चोरों ने 400 केवीए क्षमता की ट्रांसमिशन लाइन के टावर को ही काटने की कोशिश की। इसके चलते टावर एक तरफ झुकने लगा। बिजली ट्रांसमिशन कंपनी और वितरण विभाग के अधिकारियों को जैसे ही इसकी सूचना मिली उसके बाद टावर से कनेक्टेड ट्रांसमिशन लाइन से सप्लाई बंद कराई गई। इससे कोरबा के पड़ोसी जिले सरगुजा, बलरामपुर, कोरिया, सूरजपुर, सहित आसपास के अन्य जिलों में लोड शेडिंग की स्थिति बनने पर वहां कई हिस्सों में देर तक बिजली सप्लाई ठप हो गई। बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था कर लाइन चालू करने में 4 घंटे का समय और लगेगा जबकि पूरी तरह से समस्या दूर होने में 3 दिन का समय लग सकता है। संबंधित जिलों में बिजली विभाग के अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था बहाल करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। जब तक टावर को दुरुस्त नहीं किया जाएगा, तब तक इस ट्रांसमिशन लाइन से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद रखी जाएगी। टावर की ऊंचाई 150 फिट से अधिक है। दूसरी ओर पुलिस भी दुःसाहसी चोरों की तलाश में जुट गई है।