कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा जिले में लगातार खराब चावलों के वितरण वितरण की खबर लगातार सामने आ रही है वहीं से लेकर खाद्य विभाग गंभीर नजर नहीं आ रहा है नतीजतन लोग खराब चावल लेने को मजबूर हैं कारण यह है कि जिले के एफसीआई गोदाम से ही खराब हो चुके चावल की सप्लाई पूरे जिले की सोसाइटी में की गई है सरकार की मंशा पर पलीता लगाते हुए खाद्य विभाग इस ओर आंखें मूंदे बैठा है
कोरबा जिले के पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम कोंनकोना में महिला स्वसहायता समूह द्वारा सोसाइटी का संचालन किया जा रहा है। लेकिन खराब चावल आने की शिकायत पर पोंडी उपरोड़ा SDM ने चावल को वितरण करने के लिए मना किया था लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर लॉक डाउन की आने वाली स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने SDM के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कार्यालय का घेराव किया। उनका कहना है कि खराब चावल ही सही पर घर पर अनाज तो रहे, इसी बात को लेकर आज एसडीएम से राशन मुहैया कराने की मांग को लेकर ग्रामीण SDM के दफ्तर पहुंचे ।