कोरबा जिले के पुलिस विभाग द्वारा जिले में बढ़ते हुए अपराधों के नियंत्रण पर कटघोरा में साइबर क्राइम इन्वेस्टीगेशन सेमिनार का एक दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया, जिसमें पुणे से आये सॉफ्टवेयर इंजीनियरों ने प्रशिक्षण दिया….

जयप्रकाश साहू कटघोरा – लगातार पूरे प्रदेश में अपराधों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है जिसमें कुछ अपराध ऐसे होते हैं जिनके जांच करने पुलिस विभाग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इन समस्यों को जल्द हल करने के लिए एक ऐसा सॉफ्टवेयर लाया गया जिससे साइबर अपराध पर नियंत्रण लाया जा सकेगा व पुलिस विभाग को इससे काफी मदद मिलेगी । इसी को लेकर आज कटघोरा में साइबर क्राइम इन्वेस्टीगेशन सेमिनार का एक दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया । इस प्रशिक्षण में जिले के पुलिस अधीक्षक , अतरिक्त पुलिस अधीक्षक, कटघोरा SDOP तथा कटघोरा अनुविभाग में आने वाले समस्त थाना के थाना प्रभारी उपस्थित रहे। कोरबा पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा ने बताया कि पुलिस विभाग के लिए एक सॉफ्टवेयर लॉन्च किया गया है जिससे बढ़ते अपराधों के नियंत्रण पर पुलिस को काफी मदद मिलेगी। तथा कोरबा जिले में यह प्रशिक्षण दो दिवसीय रहेगा जिसमें आज प्रथम चरण में कटघोरा में प्रशिक्षण रखा गया है तथा कल जिला मुख्यालय कोरबा यह प्रशिक्षण होगा…..