कोरबा : जनपद पंचायत संसाधन केंद्र करतला में पंचो का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला हुआ सम्पन्न.

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- जनपद पंचायत करतला अंतर्गत ग्राम पंचायत के वार्ड पंचो का आधारभूत विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न। उक्त प्रशिक्षण में ग्राम रोगदा,बीरतराई, चिचोली,महोरा से 27 पंच हुए उपस्थित। जनपद सीईओ आर.एस. मिर्झा के मार्गदर्शन में पंचो को उनके कार्य , शक्ति,वार्ड के साथ साथ ग्राम के विकास संबंध में मास्टर्स ट्रेनर्स कलेश्वर कंवर उदय सिंह एवं विनोद राज के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में सीईओ आर.एस. मिर्झा ने पंचायती राज के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । पंचो को जनपद में किसी प्रकार के कार्यो के लिए बेझिझक आने और समस्या बताने के लिए प्रोत्साहित किया। स्वच्छता हेतु प्रत्येक ग्राम में किसी तरह से गंदगी न रहे,शौच के लिए खुले स्थान में न जाये इस हेतु प्रेरित किया।उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आव्हान करते हुए कहा कि ऐसा कार्ययोजना बनाई जाए कि सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं का सीधा लाभ आम लोगों तक पहुंच सके।

मास्टर्स ट्रेनर्स कलेश्वर कंवर उदय सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण से व्यक्ति के कार्य कौशल में वृद्धि होती है। पंचायत में काम करने के लिए पंचायती राज अधिनियम का पालन करना होता है इसलिए प्रशिक्षण प्राप्त कर हमारे प्रतिनिधिगण अधिक दक्षता और योग्यता के साथ पंचायत राज में अपनी सेवाएं दे सकेंगे। ग्राम पंचायतों को लोकतंत्र की प्रथम ईकाई बताते हुए कहा कि आज के प्रशिक्षण में कुशल प्रशिक्षकों के द्वारा पंचायती राज की अधिक से अधिक से जानकारी आप लोगों का प्रदान की जायेगी। जिसे पूरे मनोयोग के साथ आपको ग्रहण कर उस पर अमल करना है।