कोरबा : छत्तीसगढ़ में आप ने किया चुनावी अभियान शुरू.. आप पार्टी के छ्त्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पहुंचे कटघोरा.. कार्यकर्ताओं से की मुलाकात कहा – छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ही सबसे मज़बूत विकल्प बनकर उभरेगी.

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : पंजाब विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में सक्रिय हो गई है। आप ने छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। गुरुवार को दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी संजय झा अपने कोरबा प्रवास के दौरान कटघोरा रेस्ट हाउस में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भेंट की व पाली तानाखार विधानसभा के मड़ई में सदस्यता अभियान कार्यक्रम में सम्मलित होने रवाना हुए। इस दौरान आम आदमी पार्टी के छ्त्तीसगढ़ प्रदेश प्रवक्ता विशाल केलकर, कटघोरा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व वरिष्ठ कार्यकर्ता चंद्रकांत डिक्सेना, जिलाध्यक्ष व बड़ी संख्या में आम आदमी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आम आदमी पार्टी ने 2018 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन तब टीम केजरीवाल को जनता ने मौका नहीं दिया, लेकिन दिल्ली के बाद पंजाब में बड़ी जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी को इस बार छत्तीसगढ़ में बेहतर प्रतिसाद मिल सकता है। दिल्ली सरकार के बुराड़ी विधायक और आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा ने अपने कोरबा प्रवास के दौरान कटघोरा रेस्ट हाउस में मीडिया से चर्चा करते हुए दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ही सबसे मज़बूत विकल्प बनकर उभरेगी।

अपने रायपुर प्रवास के दौरान सोमवार को संजीव झा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल दिल्ली सरकार के स्कूलों की कॉपी कर रहे हैं, किसी की नकल करने के लिए भी अक्ल की जरूरत पड़ती है। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार दिल्ली सरकार की नकल जरूर कर रही है , लेकिन वह सफल नहीं हो रही है। संजीव झा ने कहा कि, पंजाब ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार के गवर्नेंस मॉडल को अपनाया है, ठीक उसी प्रकार छत्तीसगढ़ भी अरविंद केजरीवाल पर जरूर भरोसा करेगा। श्री झा ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस को कड़ी टक्कर देगी। उन्होंने बड़ी बात कहते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई बड़े चेहरे आम आदमी पार्टी के सम्पर्क में बने हुए हैं। पार्टी चाहेगी ,तो ऐसे भाजपा और कांग्रेस ने निकलकर आप ज्वाइन करने वाले नेताओं को भी चुनावी मैदान में उतराने का फैसला ले सकती है।

गुरुवार को कोरबा प्रवास के दौरान आम आदमी पार्टी के छ्त्तीसगढ़ प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से कटघोरा रेस्ट हाउस में भेंट की और कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आम आदमी पार्टी की नजर अब छत्तीसगढ़ की राजनीति पर ठहर गई है। छत्तीसगढ़ में “बदलबो छत्तीसगढ़” का आगाज़ करने के बाद टीम केजरीवाल ने अपने मसूबे पूरी तरह साफ़ कर दिए हैं। संजीव झा ने आप के कार्यकर्ताओं से मिलने के दौरान आम जनता से आह्वान किया कि अगर वह साथ देगी, तो पंजाब की तरह ही अगले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में भी पंजाब की तरह इंकलाब आयेगा। आप नेताओं ने बताया कि “बदलबो छत्तीसगढ़” विजय यात्रा यात्रा प्रदेश के हर हिस्से में जाएगी। बिलासपुर में 18 अप्रैल को भव्य कार्यक्रम का आयोजन होना है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में सदस्य बनाने के लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। और बड़ी संख्या में लोगों में अब परिवर्तन की उम्मीद जाग रही है निश्चित ही 2023 के विधानसभा चुनाव में बदलाव आने की उम्मीद है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारो के आगमन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष माननीय कोमल हुपेंडी, प्रदेश प्रवक्ता विशाल केलकर, जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र यादव, जिला युवा अध्यक्ष प्रकाश दास महंत, एवं पार्टी के कटघोरा विधानसभा सचिव चंद्राकांत डिक्ससेना उपस्थित रहे। साथ ही हरियर सिंग अगरिया, महिपाल दास महंत, हीरा दास महंत, गोल्डी जायसवाल, मुकेश टंडन, मोती राम मोरवानी, जय गोविंद मिश्र उपस्थित रहे।